Skip to content
Home » पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा करवाए जाएगा Rudraksh Mahotsav 2023  7 दिन तक हर रोज 200000  श्रद्धालुओं के आने का किया गया अनुमान

पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा करवाए जाएगा Rudraksh Mahotsav 2023  7 दिन तक हर रोज 200000  श्रद्धालुओं के आने का किया गया अनुमान

पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा करवाए जाएगा Rudraksh Mahotsav 2023 :->आज के समय में पंडित प्रदीप मिश्रा   प्रसिद्धि के नए आयाम छू रहे हैं | पंडित प्रदीप मिश्रा भगवान भोलेनाथ की शिव महापुराण की कथा का गायन करते हैं और भक्तों को सुख   पहुंचाते हैं| चमत्कारी उपाय बताने के ऊपर बहुत प्रसिद्धि प्राप्त करते हैं  लाखों लोगों और श्रद्धालुओं की बहुत सी मनोकामना इनके बताए गए उपायों से होती है और उपाय भी बहुत सरल  होते हैं|  पंडित प्रदीप मिश्रा भगवान शिव के साथ जोड़ते हैं और उनकी कथा का गायन बहुत ही अनोखे ढंग से करते हैं |

किस स्थान पर मनाया जाएगा  Rudraksh Mahotsav 2023 :-

आपको बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भोपाल मैं एक नजदीकी जिला है जिसका नाम है सीहोर वहां पर यह शिव महापुराण की कथा का सम्मेलन होगा जहां पर पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा प्रत्येक श्रद्धालुओं को शिव तत्व के साथ जोड़ा जाएगा |

कब से होगा Rudraksh Mahotsav 2023 :-

मित्रों क्या आप जानते हैं कि इस बार शिवरात्रि   से पहले 16 तारीख से  शुरू हो जाएगा और अंत 22 तारीख तक चलेगा | पंडित प्रदीप मिश्रा की देखरेख में बड़े पैमाने पर 24 घंटे तक रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा |  बड़ी खुशी की बात है कि रुद्राक्ष वितरण का पूरा जायजा  ड्रोन से करा जाएगा |  लाखो हजारों की गिनती में लोग  शिव कथा के पंडाल में पहुंच रहे हैं

श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सूचना :-

दोस्तों हमें आपको यह बताना है कि रुद्राक्ष वितरण की प्रक्रिया बहुत सही ढंग से होगी | इस प्रक्रिया में कमेटी द्वारा 36 काउंटर लगाए जाएंगे इन पर 7 दिनों 24 घंटे रुद्राक्ष का वितरण होगा|  इतनी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ है कि इंदौर भोपाल हाईवे को 7 दिन तक सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक बंद रखा जाएगा | माना  जा रहा है कि है कि 200000 से अधिक लोगों की आने का अनुमान हो रहा है|

भारी पुलिस बल को भी वहां पर रखा जाएगा श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हम उन लोगों को भी सूचित करना चाहते हैं जो इंदौर जाने वाले होंगे और बाल आने वाले होंगे उनको भी हम यह बताना चाहते हैं कि सिर्फ और होकर नहीं गुजरात जाएगा भारी वाहनों को | लेकिन प्रशासन ने इसकी अन्य व्यवस्था करते हुए |  लोगों को जबकि भोपाल से इंदौर जाने वाले वाहनों को श्यामपुन-ब्यावरा मार्ग से भेजा जाएगा.|

और जो लोग भी और कुबेरेश्वर धाम मंदिर में जाना चाहते हैं उन्हें हम यह भी सूचित करते हैं कि 70 एकड़ की व्यवस्था पार्किंग के लिए की गई है  |

शिवरात्रि भजन गीत | Shivratri bhajan lyrics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!