शिव शंकर बेडा पार करो | Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics :->ये सुंदर भजन हरिहरन द्वारा गया गया | ये भजन भक्ति भाव को बढ़ने वाला है
Shiv Bhajan: Shiv Shankar Beda Paar Karo
Singer: Hariharan
Music Director: Arun Paudwal
Lyricist: Mahendra Dehlavi
Album: Shiv Mahima
Music Label: T-Series
शिव शंकर बेडा पार करो | Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics
हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो जय बोलो
हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो
हर हर गंगे हर हर गंगे
हर हर हर जय महादेव
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
सब कष्ट कलेश मिटे मन के
भोले बाबा उपकार करो
कृपा कर दो हे शिव शंकर
दुखड़े हर लो हे शिव शंकर
हम सब पापी संसारी हैं
पर दाता तेरे पुजारी हैं
जय काशी देव जय महादेव
जय शिव शंकर जय कैलाशी
हे महादेव हे उमापति
है गंगाधर हे नटराजन
है गंगाधर हे नटराजन
है गंगाधर हे नटराजन
हम पर भी दया दर्ष्टि करदो
हो सफल हमारा भी जीवन
हो सफल हमारा भी जीवन
हो सफल हमारा भी जीवन
हमको अपने दर्शन देकर
मन के सपने साकार करो
है नील गगन में तु हि तू
वन में उपवन में तु हि तू
कण कण में तेरा डेरा है
तेरा हर और बसेरा है
हर हर गंगे महादेव
शिव शंकर की जय बोलो
हर हर गंगे हर हर गंगे
हर हर हर जय महादेव
हे वैरागि हे संन्यासी
हे नागेश्वर हे भण्डारी
हे नागेश्वर हे भण्डारी
हे नागेश्वर हे भण्डारी
हम भक्त जनों के जीवन पर
उपकार करो हे उपकारि
उपकार करो हे उपकारि
उपकार करो हे उपकारि
मन पुष्प चढ़ाने आये हैं
ये भेट प्रभु स्वीकार करो
है जग मे पावन नाम तेरा
है सबकी जुबा पर नाम तेरा
जब तक इस तन में जान रहे
तेरे चरणों में ध्यान रहे
य काशी देव जय महादेव
जय शिव शंकर जय कैलाशी
सारे संसार में हे भगवन
तुझसा वरदानी कोई नहीं
तुमसा वरदानी कोई नहीं
तुमसा वरदानी कोई नहीं
मुझसा कोई दीन नहीं जग में
और तुमसा दानी कोई नहीं
और तुमसा दानी कोई नहीं
और तुमसा दानी कोई नहीं
तुम सबकी बिगड़ी बनाते हो
मुझ पर भी दया एक बार करो
मैं बन के भिखारी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ
खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
शिव शंकर बेडा पर करो
हम भक्तो का उद्धार करो
सब कष्ट कलेश मिट मन के
भोले बाबा उपकार करो
कृपा कर दो हे शिव शंकर
दुखड़े हर लो हे शिव शंकर
हम सब पापी संसारी है
पर दाता तेरे पुजारी है
है नील गगन में तु हि तू
वैन में उपवन में तु हि तू
कण कण में तेरा डेरा हैं
तेरा हर और बसेरा हैं
है जग में पावन नाम तेरा
है सबकी जुबा पर नाम तेरा
जब तक इस तन में जान रहे
तेरे चरणों में ध्यान रहे
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ
खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ
खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता
मैं बनके बिखरी आया हूँ
और खाली झोली लाया हूँ
खाली झोली भर दो दाता
मुझको सुख का वर दो दाता
Read Also- यह भी जानें
- शिव शंकर बेडा पार करो | Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics
- नर्मदा नदी के शिवलिंग | Narmada Nadi ke Shivling
- Main To Shiv Ki Pujaran Banugi lyrics
- फुर्सत मिले तो एक बार | Fursat Mile to ik Baar Lyrics
- पंडित प्रदीप मिश्रा शिवमहापुराण कथा | pandit pradeep mishra shivmahapuran katha
- देखो शिव की बारात चली है | Dekho Shiv Ki Barat Chali Hai lyrics
- श्री शिव स्तुति लिरिक्स | Shree Shiv Stuti Lyrics