Skip to content
Home » पार्वती मंदिर वैद्यनाथ | Parvati Mandir Vaidyanath

पार्वती मंदिर वैद्यनाथ | Parvati Mandir Vaidyanath

  • Mandir
पार्वती_मंदिर_वैद्यनाथ

पार्वती मंदिर वैद्यनाथ | Parvati Mandir Vaidyanath :-वैद्यनाथ धाम की गणना उन पवित्र तीर्थ स्थलों में की जाती है जहां द्रद्श ज्योतिर्लिंग के अलावा शक्तिपीठ स्थापित है|

पार्वती मंदिर वैद्यनाथ | Parvati Mandir Vaidyanath

इसे चीता भूमि के साथ शक्तिपीठ के नाम से भी जाना जाता है| साक्षात वैद्यनाथ के रूप में महाकाल की उपस्थिति एव शक्ति रूप में साक्षात जय दुर्गा के निवास के कारण इस स्थान पर कई तांत्रिकों को सिद्धि प्राप्त होती रही है।


सती के वियोग में व्यथित शिव ने सती का मृत शरीर लेकर भयंकर तांडव नृत्य प्रारंभ किया |जिससे संपूर्ण सृष्टि में प्रलय के समान स्थिति उत्पन्न हो गई|इस स्थिति से बचने के लिए भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र द्वारा सती की देह को खंड खंड कर दिया |

सती ka मृत्यु अंग टुकड़े-टुकड़े होकर कई स्थानों पर गिरा |इन्ही स्थानों को शक्ति पीठ के नामों से शास्त्रों में मान्यता प्राप्त है।


भगवान विष्णु द्वारा खंडित सती की देह संभवत 51 स्थानों पर गिरी सिद्धि अधिकारियों के लिए इन शक्ति वीडियो का विशेष महत्व है यह मंदिर मुख्य मंदिर के सामने पूरब की ओर पश्चिमी भाग में बना है इस मंदिर का चबूतरा अन्य मंदिरों की।

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!