Skip to content
Home » Hanuman jayanti 2023: मात्र  यह  पुष्प अर्पण करने से होंगे हनुमान जी प्रसन्न 

Hanuman jayanti 2023: मात्र  यह  पुष्प अर्पण करने से होंगे हनुमान जी प्रसन्न 

Hanuman jayanti 2023: मात्र  यह  पुष्प अर्पण करने से होंगे हनुमान जी प्रसन्न 

Hanuman jayanti 2023 :-> हनुमान जी शिव जी के  रुद्र अवतार हैं | इनका प्रताप चारों युगों में है | यह श्रेष्ठ राम भक्तों के नाम से भी जाने जाते हैं| इस वर्ष हनुमान जयंती ज्ञानी हनुमान जी का जन्म 6 अप्रैल 2023 को आ रहा है| और यह वक्त सभी हनुमान भक्तों के लिए अति शुभ और खुशनुमा होता है| क्योंकि इस दिन अपने बाबा की आराधना पूजा कर कर उनको प्रसन्न करते हैं और मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं|

Hanuman jayanti 2023

हनुमान जी मात्र ऐसे देवता जिनसे सभी क्रूर ग्रह कांपते हैं| जिस पर बालाजी की कृपा हो जाती है उसको  किसी भी चीज की चिंता नहीं करनी पड़ती क्योंकि हनुमान जी स्वयं उनके साथ होते हैं| वैसे तो बालाजी राम नाम से भी री जाते हैं तो भक्त राम नाम का जाप करता है हनुमान जी की उस पर विशेष कृपा होती है जहां राम नाम होता है वहां हनुमान जी का वास होता है|

कौन से पुष्प अर्पण करने चाहिए हनुमान जी को इस हनुमान जयंती पर :-

कौन से पुष्प अर्पण करने चाहिए हनुमान जी को इस हनुमान जयंती पर :-

हनुमान जी को अर्पण करने के लिए  लाल रंग और पीले रंग के पुष्प अति शुभ माने जाते हैं इनके साथ केसर का हनुमान जी को तिलक करना  भी अति मंगलमय है|   हनुमान जी को गुलाब ,गेंदा, कमल ,लिली  आदि फूलों को हनुमान जी पर अर्पण करने से भक्तों को मनोवांछित फल प्राप्त होता है| भक्तों को करना क्या है स्नान आदि कर कर राम नाम का स्मरण कर कर मन में और हाथ में पुष्प लेकर हनुमान जी के श्री चरणों पर रख देना है और अपनी कामनाओं के समक्ष रख देनी है फिर हनुमान जी की कृपा से आपके सभी कार्य सिद्ध हो जाएंगे| 

Read also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!