जय जय जय हनुमान गोसाई | Jai Jai Jai Hanuman Gosai Lyrics :->ये सूंदर भजन गुलशन कुमार जी द्वारा गायन किया गया है | यह भजन हनुमान जी के प्रति भक्ति भाव कको भड़ाने वाला है ||
जय जय जय हनुमान गोसाई | Jai Jai Jai Hanuman Gosai Lyrics
देहि हरो हनुमान महाप्रभु
जो कछु संकट होये हमारो
कौन सो संकट मोर ग़रीब को
जो तुंसो नही जात है तरो
जो तुंसो नही जात है तरो||
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज
तन में तुम्हारे शक्ति विराजे
मन भक्ति से भीना||
जो जन तुम्हारी शरण मे आये
जो जन तुम्हारी शरण मे आये
दुख दरद हरलीना हनुमत
दुख दरद हरलीना
महावीर प्रभु हम दुखियान के
तुम हो ग़रीब निवाज़ हनुमत
तुम हो ग़रीब निवाज़ हनुमत||
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज ||
राम लखन वैदेही तुम पर
सदा रहे हरषाए
हृदय चीरके, राम सिया का
हृदय चीरके, राम सिया का
दर्शाए दिया कराए हनुमत
दर्शाए दिया कराए||
दो कर जोध अरज, हनुमंता
कहीयो प्रभु से आज हनुमत
कहीयो प्रभु से आज हनुमत||
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज
जय जय जय हनुमान गोसाई
कृपा करो महाराज
कृपा करो महाराज
कृपा करो महाराज ||