कई जन्मों से बुला रही हो |Kai Janmo Se Bula Rahi Ho :–>जय माता दी, जय माँ शेरावाली, जय माँ वैष्णो देवी विजय जी के दुआरे गायन किया गया | यह भजन भक्ति श्रद्धा को बढ़ाने वाला है | इसका अनुभव वही भक्त क्र सकते है जो बहुत दिनों से माँ के द्वार पर जाने की असा रखते है |यह भजन दिनांक: 28 अक्टूबर 2019 (सुबह आरती भजन) में गायन किया गया है
कई जन्मों से बुला रही हो |Kai Janmo Se Bula Rahi Ho lyrics |Mata vaishnu devi bhajan |bhai maninder ji
कई जन्मो से बुला रही हो ,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा …*2
मेरी नज़र को नज़र न आयो,
मेरी नज़र को नज़र न आयो,
मेरी नज़र का कसूर होगा |
कई जन्मो से बुला रही हो ,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा …*2
तुमही तो मेरी मात पिता हो,..*2
तुमही तो मेरी बंधू सखा हो,
इतने रिश्ते तुम संग जोड़े ,
रिश्ता निभाना जरूरर होगा |
कई जन्मो से बुला रही हो ,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा …*2
तुमही हो मेरी माँ शेरोवाली …*2
तुमही तो हो माँ मेहरोंवाली|
शरण में तेरी आह ही गई,
कोई तोह नाता जरूर होगा |
कई जन्मो से बुला रही हो ,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा …*2
तुमही तो मेरी यह आत्मा हो ..*2
तुमही तो मेरी परमात्मा हो ,
तेरी बिन में रह नहीं पाऊ,
दरस दिखाना जरूर होगा |
कई जन्मो से बुला रही हो ,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा …*2
तुमही तो मेरी बिगड़ी सवारे ,..* 2
तुमही तो माँ मेरे काज सवारे ,
हो जब से लगन माँ लगी है तेरी ,
भक्ति में कुछ तो जरूर होगा |
कई जन्मो से बुला रही हो ,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा …*2
मेरी नज़र को नज़र न आयो,
मेरी नज़र को नज़र न आयो,
मेरी नज़र का कसूर होगा |
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
Vaishno Devi Aarti Bhajan