महाशिवरात्रि व्रत कथा | Shivratri vrat katha :->प्रत्येक शिव भक्तों को इस महाशिवरात्रि व्रत कथा के बारे में अवश्य ही पता होना चाहिए जिस दिन महाशिवरात्रि होती है उस शुद्ध व्यक्ति को इस कथा को अवश्य पढ़ना चाहिए इसके पढ़ने के बाद ही व्यक्ति का पूजन संपन्न होता है mahashivratri vrat मैं यह विशेष महत्व रखता है
महाशिवरात्रि व्रत कथा | Shivratri vrat katha
Om namah shivay
एक बार चित्रभानु नामक एक शिकारी था|| पशुओं की हत्या करके वह अपने कुटुम्ब को पालता था|| वह एक साहूकार का ऋणी था लेकिन ऋण समय पर न चुका सकने पर क्रोधित साहूकार ने उसको शिवमठ में बंदी बना लिया|| संयोग से उस दिन शिवरात्रि थी||
बंदी रहते हुए शिकारी मठ में शिव-संबंधी धार्मिक बातें सुनता रहा वहीं उसने शिवरात्रि व्रत की कथा भी सुनी|| संध्या होने पर साहूकार ने उसे बुलाया और ऋण चुकाने के लिए पूछा तो शिकारी अगले दिन सारा ऋण लौटा देने का वचन दिया|| साहुकार ने उसकी बात मान ली और उसे छोड़ दिया|| शिकारी जंगल में शिकार के लिए निकला|| लेकिन दिनभर बंदी गृह में रहने के कारण भूख-प्यास से व्याकुल था||
सूर्यास्त होने पर वह एक जलाशय के समीप गया और वहां एक घाट के किनारे एक पेड़ पर थोड़ा सा जल पीने के लिए लेकर चढ़ गया क्योंकि उसे पूरी उम्मीद थी कि कोई न कोई जानवर अपनी प्यास बुझाने के लिए यहाँ ज़रूर आयेगा|| वह पेड़ बेल-पत्र का था और उसी पेड़ के नीचे शिवलिंग भी था जो सूखे बेलपत्रों से ढके होने के कारण दिखाई नहीं दे रहा था|| शिकारी को उसका पता न चला|| भूख और प्यास से थका वो उसी मचान पर बैठ गया||
मचान बनाते समय उसने जो टहनियां तोड़ीं वे संयोग से शिवलिंग पर गिरीं|| इस प्रकार दिनभर भूखे-प्यासे शिकारी का व्रत भी हो गया और शिवलिंग पर बेलपत्र भी चढ़ गए||
एक पहर रात्रि बीत जाने पर एक गर्भिणी मृगी तालाब पर पानी पीने पहुंची|| शिकारी ने धनुष पर तीर चढ़ाकर ज्यों ही प्रत्यंचा खींची उसके हाथ के धक्के से कुछ पत्ते एवं जल की कुछ बूंदे नीचे बने शिवलिंग पर गिरीं और अनजाने में ही शिकारी की पहले प्रहर की पूजा हो गयी||
मृगी बोली मैं गर्भिणी हूं शीघ्र ही प्रसव करूंगी|| तुम एक साथ दो जीवों की हत्या करोगे जो ठीक नहीं है|| मैं बच्चे को जन्म देकर शीघ्र ही तुम्हारे समक्ष प्रस्तुत हो जाऊंगी तब मार लेना|| शिकारी ने प्रत्यंचा ढीली कर दी और मृगी जंगली झाड़ियों में लुप्त हो गई||
कुछ ही देर बाद एक और मृगी उधर से निकली|| शिकारी की प्रसन्नता का ठिकाना न रहा|| समीप आने पर उसने धनुष पर बाण चढ़ाया|| कुछ बेलपत्र नीचे शिवलिंग पर जा गिरे और अनायास ही शिकारी की दूसरे प्रहर की पूजा भी हो गयी||
तब उसे देख मृगी ने विनम्रतापूर्वक निवेदन किया कि मैं थोड़ी देर पहले ऋतु से निवृत्त हुई हूं|| कामातुर विरहिणी हूं|| अपने प्रिय की खोज में भटक रही हूं|| मैं अपने पति से मिलकर शीघ्र ही तुम्हारे पास आ जाऊंगी|| शिकारी ने उसे भी जाने दिया||
दो बार शिकार को खोकर वह चिंता में पड़ गया|| रात्रि का आखिरी पहर बीत रहा था|| तभी एक अन्य मृगी अपने बच्चों के साथ उधर से निकली|| शिकारी धनुष पर तीर चढ़ा कर छोड़ने ही वाला था कि मृगी बोली मैं इन बच्चों को इनके पिता के हवाले करके लौट आऊंगी|| इस समय मुझे मत मारो||
शिकारी हंसा और बोला सामने आए शिकार को छोड़ दूं मैं ऐसा मूर्ख नहीं|| इससे पहले मैं दो बार अपना शिकार खो चुका हूं|| मेरे बच्चे भूख-प्यास से तड़प रहे होंगे|| उत्तर में मृगी ने फिर कहा जैसे तुम्हें अपने बच्चों की ममता सता रही है ठीक वैसे ही मुझे भी इनकी फिक्र है इसलिए सिर्फ बच्चों के नाम पर मैं थोड़ी देर के लिए जीवनदान मांग रही हूं|| मेरा विश्वास करो मैं इन्हें इनके पिता के पास छोड़कर तुरंत लौटने की प्रतिज्ञा करती हूं|| मृगी का दीन स्वर सुनकर शिकारी को उस पर दया आ गई|| उसने उस मृगी को भी जाने दिया||
शिकार के अभाव में बेल-वृक्षपर बैठा शिकारी बेलपत्र तोड़-तोड़कर नीचे फेंकता जा रहा था|| उसकी तीसरे प्रहर की पूजा भी स्वतः ही संपन्न हो गयी||
पौ फटने को हुई तो एक हृष्ट-पुष्ट मृग उसी रास्ते पर आया|| शिकारी ने सोच लिया कि इसका शिकार वह अवश्य करेगा|| शिकारी की तनी प्रत्यंचा देखकर मृगविनीत स्वर में बोला भाई! यदि तुमने मुझसे पूर्व आने वाली तीन मृगियों तथा छोटे-छोटे बच्चों को मार डाला है तो मुझे भी मारने में विलंब न करो ताकि मुझे उनके वियोग में एक क्षण भी दुःख न सहना पड़े|| मैं उन मृगियों का पति हूं|| यदि तुमने उन्हें जीवनदान दिया है तो मुझे भी कुछ क्षण का जीवन देने की कृपा करो|| मैं उनसे मिलकर तुम्हारे समक्ष उपस्थित हो जाऊंगा||
मृग की बात सुन कर शिकारी ने सारी कथा मृग को सुना दी|| तब मृग ने कहा मेरी तीनों पत्नियां जिस प्रकार प्रतिज्ञाबद्ध होकर गई हैं वे मेरी मृत्यु से अपने धर्म का पालन नहीं कर पाएंगी|| अतः जैसे तुमने उन्हें विश्वासपात्र मानकर छोड़ा है वैसे ही मुझे भी जाने दो|| मैं उन सबके साथ तुम्हारे सामने शीघ्र ही उपस्थित होता हूं||
उपवास रात्रि-जागरण तथा शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ने से शिकारी का हिंसक हृदय निर्मल हो गया था|| उसमें भगवद् शक्ति का वास हो गया था|| उसके हाथ से धनुष तथा बाण छूट गया और उसने मृग को जाने दिया|| थोड़ी ही देर बाद वह मृग सपरिवार शिकारी के समक्ष उपस्थित हो गया ताकि वह उनका शिकार कर सके किंतु जंगली पशुओं की ऐसी सत्यता सात्विकता एवं सामूहिक प्रेमभावना देखकर शिकारी को बड़ी ग्लानि हुई|| उसके नेत्रों से आंसुओं की झड़ी लग गई|| उस मृग परिवार को न मारकर शिकारी ने अपने कठोर हृदय को जीव हिंसा से हटा सदा के लिए कोमल एवं दयालु बना लिया||
देवलोक से समस्त देव समाज भी इस घटना को देख रहे थे|| उसके ऐसा करने पर भगवान् शंकर ने प्रसन्न हो कर तत्काल उसे अपने दिव्य स्वरूप का दर्शन करवाया तथा उसे सुख-समृद्धि का वरदान देकर गुह नाम प्रदान किया|| यही वह गुह था जिसके साथ भगवान् श्री राम ने मित्रता की थी||
महाशिवरात्रि व्रत कथा PDF
Read also
- शिव मंत्र कैसे लाभ करते हैं | How Do Shiva Mantras Benefit
- Namami shamishan nirvan roopam lyrics
- हर हर शम्भू शिव महादेवा | har har shambhu lyrics
- Subah Subah Le Shiv Ka Naam lyrics (प्राप्त करें PDF )
- Shankar Shiv Bhole Umapati Mahadev : lyrics,PDF
- शिव तो ठहरे सन्यासी | Shiv To Thehre Sanyasi lyrics
- महाशिवरात्रि 2023 | Maha Shivaratri 2023
- जो शिव को ध्याते है | Jo Shiv Ko Dhyate Hain lyrics
- शिव शंकर डमरू धारी| Shiv Shankar Damru Dhari lyrics
- शिव नामवाली | Shiv Namavali
- शिव मंत्र | shiv mantra
- Itni Shakti Hamein Dena Data (स्कूल की प्रार्थना के वक्त)
- ॐ शिव ॐ शिव | Om Shiv Om Shiv Lyrics
- शिव रुद्राभिषेक मंत्र | Shiv Rudrabhishek Mantra
- Shiv stuti lyrics Marathi
- श्री शिव स्तुति | Shiv stuti lyrics