Skip to content
Home » मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे | Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare lyrics

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे | Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare lyrics

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे | Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare lyrics :->यह ganesh ji ka bhajan है। इसके सुनने से भगवान के प्रति भक्ति उत्पन्न होती है। रोजाना भगवान की इस प्रार्थना को सुनने से जीवन में शांति, संतुष्टि और खुशी मिलती है।

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे | Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare lyrics

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
** मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे **

तेरी काया कंचन कंचन
किरणों का है जिसमे बसेरा।
तेरी सूंड सुंडाली मूरत
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा ।
तेरी महिमा अपरम्पार
तुझको पूजे ये संसार ।
प्रभु अमृत रस बरसा जाना आ जाना ।
** मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे **

प्रभु भजन तुम्हारे गाएं
सबसे पहले हम तुमको मनाएं ।
धुप दीपो की ज्योति जलाएं
मन मंदिर मे झांकी सजाएं ।
मेरे भोले भगवान
दे दो भक्ति का दान ।
प्रभु नैया पार लगा जाना आ जाना ।
** मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे **

मेरे विधन विनाशक देवा
सबसे पहले करें तेरी सेवा ।
सारे जग मे आनंद छाया
बोलो जय जय गजानंद देवा ।
बाजे सुर और ताल
तेरा गुण गाये संसार ।
घुंघरू की खनक खनक जाना आ जाना ।
** मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे **

Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!