मैया जी तेरे कीर्तन में | Maiya Ji Tere Kirtan Me Lyrics :->मां भगवती का यह भजन भक्ति भावना को बढ़ाने वाला है और मां के श्री चरणों के प्रति प्रेम को पैदा करने वाला है।
मैया जी तेरे कीर्तन में | Maiya Ji Tere Kirtan Me Lyrics
मैया जी तेरे कीर्तन में हो रही जय जय कार
सजा है मैया कीर्तन में तेरा प्यारा सा दरबार ||
कीर्तन में ढोल मंजीरा है मैया देखो बाजे
सब झूम झूम के नाचे सब झूम झूम के गावे
सजा है मैया कीर्तन में तेरा प्यारा सा दरबार
मैया जी तेरी कीर्तन में हो रही जय जय कार ||
मेरी मैया शेरावाली मेरी मैया पहाडा वाली
मेरी मैया ज्योता वाली सब के दुःख हरने वाली
सजा है मैया कीर्तन में तेरा प्यारा सा दरबार
मैया जी तेरी कीर्तन में हो रही जय जय कार ||
हम बाबा भोग लगावे
मैया की महिमा गावे
जगजनी माता आंबे
भगतो की लाज बचावे
प्रियंका बेटी कीर्तन में
मैया के गुण गावे ||