Skip to content
Home » दिया थाली बिच जलता है | Diya Thali Vich Jalta Hai lyrics

दिया थाली बिच जलता है | Diya Thali Vich Jalta Hai lyrics

दिया थाली बिच जलता है | Diya Thali Vich Jalta Hai lyrics :->मां भगवती का यह भजन भक्ति भावना को बढ़ाने वाला है और मां के श्री चरणों के प्रति प्रेम को पैदा  करने वाला है।

दिया थाली बिच जलता है | Diya Thali Vich Jalta Hai lyrics

दिया थाली बिच जलता है,
ऊपर माँ का भवन बना,
नीचे गंगा जल बहता है ॥
दिया थाली बिच जलता है ।
ऊपर माँ का भवन बना,
नीचे गंगा जल बहता है ॥

माँ के माथे पे टीका है,
माँ की बिंदिया ऐसे चमके
जैसे चाँद चमकता है
दिया थाली बिच जलता है
ऊपर माँ का भवन बना
नीचे गंगा जल बहता है …..

माँ के गले में हरवा है
माँ के झुमके ऐसे चमकें
जैसे चाँद चमकता है
दिया थाली बिच जलता है
ऊपर माँ का भवन बना
नीचे गंगा जल बहता है ……

माँ के हाथों में चूड़ियां है
माँ के कंगन, मेंहदी ऐसे चमक
जैसे चाँद चमकता है
दिया थाली बिच जलता है
ऊपर माँ का भवन बना
नीचे गंगा जल बहता है …….

मां के पैरों में पायल हैं
मां के बिछुए ऐसे चमके
जैसे चाँद चमकता है
दिया थाली बिच जलता है
ऊपर माँ का भवन बना
नीचे गंगा जल बहता है ……..

माँ के अंग पे साड़ी है
माँ की चुनरी ऐसे चमके
जैसे चाँद चमकता है
दिया थाली बिच जलता है
ऊपर माँ का भवन बना
नीचे गंगा जल बहता है ……..

Diya Thali Vich Jalta Hai lyrics pdf

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!