Skip to content
Home » माँ सरस्वती वंदना | Maa Saraswati Vandana

माँ सरस्वती वंदना | Maa Saraswati Vandana

माँ सरस्वती वंदना | Maa Saraswati Vandana :-> सरस्वती आरती देवी सरस्वती की स्तुति में की जाने वाली प्रार्थना है। भगवान शिव और देवी दुर्गा की बेटी, सरस्वती को ज्ञान और विद्या की देवी माना जाता है। सफेद कपड़े पहने, उसकी एक सुंदर और सुरुचिपूर्ण उपस्थिति है और वह पवित्रता और ज्ञान का प्रतिनिधित्व करती है।

माँ सरस्वती वंदना | Maa Saraswati Vandana

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना ।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥

शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं,
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌ ।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌,
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌ ॥

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!