जय वीणे वाली | Om Jai Veene Wali :-> सरस्वती आरती देवी सरस्वती की स्तुति में की जाने वाली प्रार्थना है। भगवान शिव और देवी दुर्गा की बेटी, सरस्वती को ज्ञान और विद्या की देवी माना जाता है। सफेद कपड़े पहने, उसकी एक सुंदर और सुरुचिपूर्ण उपस्थिति है और वह पवित्रता और ज्ञान का प्रतिनिधित्व करती है।
जय वीणे वाली | Om Jai Veene Wali
ओइम् जय वीणे वाली,
मैया जय वीणे वाली
ऋद्धि-सिद्धि की रहती,
हाथ तेरे ताली
ऋषि मुनियों की बुद्धि को,
शुद्ध तू ही करती
स्वर्ण की भाँति शुद्ध,
तू ही माँ करती॥
ज्ञान पिता को देती,
गगन शब्द से तू
विश्व को उत्पन्न करती,
आदि शक्ति से तू॥
हंस-वाहिनी दीज,
भिक्षा दर्शन की
मेरे मन में केवल,
इच्छा तेरे दर्शन की॥
ज्योति जगा कर नित्य,
यह आरती जो गावे
भवसागर के दुख में,
गोता न कभी खावे॥