what is the first day of Pongal known as :->पोंगल को भारतवर्ष में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है जो हिंदुओं के प्रमुख त्योहार में से का स्थान रखता है पोंगल के पहले दिन को भारतीय मूल के लोग मकर सक्रांति के नाम से जानते हैं
what is the first day of Pongal known as
पोंगल तमिल लोगों का प्रमुख त्योहार हैं. यह हर साल 14 और 15 जनवरी को मनाया जाता है. पोंगल त्योहार चार दिनों तक मनाया जाता हैं. पोंगल त्योहार का मकर मकर संक्रान्ति, लोहड़ी से संबध हैं. 14 जनवरी के दिन उत्तर भारत में मकर संक्रान्ति का त्योहार मनाया जाता है. चलिए जानते है पोंगल क्यों और कैसे मनाते हैं।
दक्षिण भारत में इस त्योहार को पोंगल के नाम से क्यो जाना जाता है. दरअसल इस दिन सूर्य देव को जो प्रसाद अर्पित किया जाता है वह पगल कहलाता है तमिल भाषा में पोंगल का एक अर्थ अच्छी तरह उबालना है इस तरह सूर्य देव उबाल कर प्रसाद का भोग लगाते हैं.