Skip to content
Home » Mata shailputri का एक चमत्कारी मंत्र जिस की उपासना करने माता देगी मनवांछित फल 

Mata shailputri का एक चमत्कारी मंत्र जिस की उपासना करने माता देगी मनवांछित फल 

Mata shailputri का एक चमत्कारी मंत्र जिस की उपासना करने माता देगी मनवांछित फल 

chaitra navratri 2023 इस वर्ष के चैत्र नवरात्रि में कोई भी नवरात्रा घटेगा और बढ़ेगा नहीं यानी की संपूर्ण नवरात्रे भक्तों को उपासना करने के लिए मिलेंगे| नवरात्रे देवी मां के उपासक ओं के लिए एक वरदान साबित होते हैं उनकी भक्ति मां को रिझाने के लिए तरह-तरह की उपासना ए पूजा पद्धतियों को बनाते हैं जिससे मन प्रसन्न हो उनकी मनोकामना को पूर्ण करें|

दोस्तों पहली देवी नवरात्रि की शैलपुत्री माता है जो वह पर्वतराज हिमालय की पुत्री है इनका एक नाम पार्वती भी है है माता शैलपुत्री चंद्रमा का प्रतीक है जिस भी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा  जी सही स्थिति नहीं है उनके लिए यह दिन वरदान साबित होने पर उन्हें माता को रिझाने के लिए माता की पूजा अर्चना करनी चाहिए | full information—-Navratri Ist Day Mata shailputri ji

माता शैलपुत्री का उपासना मंत्र  :-

वंदे बांछित लाभाय चन्द्रार्ध शेखरम|
वृषारूढा’ शूलधरा’ शैलपुत्री यशशिवनीम |

इस मंत्र को पढ़ने से माता शैलपुत्री आपके जीवन के सभी कष्टों को खत्म करेगी और आपके जीवन में सुख समृद्धि भाग्य यश प्रदान करेगी | कृपया इस मंत्र को पूछने से पहले एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि आपकी अवस्था साफ-सुथरी हो शुद्ध अवस्था में बैठकर सूरदास अंदर बैठकर माता शैलपुत्री का ध्यान करके उनको दूर करके इस मंत्र को जब फ्री मंत्र जपने का पूर्ण लाभ होगा और एक बार अपने जगने से पहले अपने विप्र जी  अवश्य पूछ ले कि मैं सही ढंग से करूं कर रहा हूं कि नहीं |

Read Also- यह भी जानें (All information)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!