Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale Lyrics :-> गुलशन कुमार जी ऐसे अद्भुत भजन इस संसार को देकर सदा के लिए अमर हो गए,आपको कोटि कोटि नमन..!! ॐ नमः शिवाय..!!
Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale Lyrics
महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ।
मेरे मन के मदिर में रहते हैं शिव जी,
यह मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय ॥
बनालो उन्हें अपने जीवन की आशा,
सदा दूर तुमसे रहेगी निराशा ।
बिना मांगे वरदान तुमको मिलेगा,
समझते हैं वो तो हरेक मन की भाषा ॥
वो उनके हैं जो उनको अपना बनाले..॥
महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ॥
जिधर देखो शिव की है महिमा निराली,
ये दाता है और सारी दुनिया सवाली ।
जो इस द्वार पे अपना विशवास कर ले,
तो पल भर में भर जायेगी झोली खाली ॥
उनही के अँधेरे, उनही के उजाले..॥
महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ।
मेरे मन के मदिर में रहते हैं शिव जी,
यह मेरे नयन हैं उन्हीं के शिवालय ॥
Read Also- यह भी जानें
- Ganesha Sharanam Sharanam Ganesha lyrics
- ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र | Rin Harta Shri Ganesh Stotram
- श्री गणेश स्तुति | Shree Ganesh Stuti
- श्री गणेश संकटनाशन स्तोत्र | Shri Ganesh Sankatnashan Stotram
- श्री गणेश मंत्र |Vakratunda Mahakaya Ganesh Shlok
- जय जय जननी श्री गणेश की|Jai Jai Janani Shri Ganesh ki
- गणेश वंदना | Ganesh Vandana lyrics