Hanuman Jayanti 2023 puja vidhi :-> हनुमान जी की उपासना करने से हो गए सभी कार्य सिद्ध | हर साल की तरह इस वर्ष भी शुक्ल पूर्णिमा के चैत्र मास में आने वाली हनुमान जयंती सभी भक्तों के लिए अति शुभ है | हनुमान जी के भक्तों के लिए यह एक अवसर है जब अपनी मनोकामना को पूर्ण करवा सकते हैं | हनुमान जयंती हर वर्ष आती है लेकिन हमारे आपके सभी के मन में एक प्रश्न होते हैं कि हनुमान जयंती वाले दिन हनुमान जी की पूजा किस तरह की जाए|
Hanuman Jayanti 2023 puja vidhi
तो इसी विधिक हो हम आपके समक्ष बताने जा रहे हैं कृपया इन बताए गए बातों के साथ ही हनुमान जी की पूजा करें जिससे आपकी हनुमान जयंती मंगलमय हो और हनुमान जी आप पर प्रसन्न होकर विशेष कर कृपा करें |
हनुमान जयंती किस दिन है और शुभ मुहूर्त क्या है :-
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष को 6 अप्रैल 2023 को मनाई जा रही है हनुमान जयंती 2023 | इस का शुभ मुहूर्त सुबह 6:06 से शुरू होगा और 7:40 तक रहेगा इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:02 पर शुरू होकर 12:30 तक रहेगा|
इस तरह करें हनुमान जयंती पर पूजा :-
* सबसे पहले स्नानादि से निवृत्त हो करें | सीताराम जी को प्रणाम करें और हनुमान जी का स्मरण करके अपने दिन की शुरुआत करें
* हनुमान जी की तस्वीर जहां उनकी मूर्ति पर गंगाजल छड़ के उनको अपनी पूजा वाली थाली के सामने रखकर उनको चोला जन नए कपड़े पहनाएं| उस मूर्ति अथवा तस्वीर का बहुत सत्कार करें
* हनुमान जी के समक्ष देसी घी का दिया है प्रज्वलित करें अथवा तिलों के तेल का और चमेली के तेल दीया प्रज्वलित करें|
* हनुमान जी के समक्ष इसके बाद अक्षत अथवा जनेऊ और चंदन की पेस्ट और धूप उनके समक्ष दिखाएं|
* इसके बाद हनुमान जी के समक्ष बैठकर सीताराम नाम का पाठ करें हनुमान चालीसा का जप करें और हनुमान जी के मंत्रों का जप करें| जितना आप बात कर सकते हैं उतना ही आपको फायदा मिलेगा
* इन सभी चीजों को करने के बाद हनुमान जी को भोग प्रसाद अर्पण करें भूख में आप उनको पान सुपारी या एक अधूरा कोकोनट बनाना शुरू कोई भी सात्विक वह आप हनुमान जी को अर्पण करें|
* इसके बाद हनुमान जी को अपनी समर्थ अनुसार दक्षिणा दें
* फिर हनुमान जी के श्री चरणों में आप लाल अथवा पीले कलर के फूल को अपनी मन की कामना को बोलकर अर्पण करें |
* इस दिन हनुमान जी के मंदिर में अवश्य जाकर हनुमान जी का दर्शन करें
* पंचमुखी की मूर्ति के दर्शन अति शुभ माने गए हैं|
सबसे सरल तो यह है कि सिर्फ और सिर्फ हनुमान जी के समक्ष बैठ जाएं और उन को राम नाम सुनाएं इससे बड़ी कोई भी हनुमान जी की पूजा नहीं हो सकती है यह हमारे भाव के अनुसार है|
Read also
- Hanuman jayanti Bhajans: इन भजन के लिरिक्स से होंगे बालाजी खुश
- हनुमान गाथा | Hanuman Gatha lyrics
- Tu Kitni Achhi Hai Lyrics (Shree Hanuman Janmotsav Samiti, Jorhat)
- हनुमान जी के बारह नाम | Hanuman ji ke 12 naam
- जय हनुमान ज्ञान गुण | Jay Hanuman Gyan Gun Sagar Lyrics
- जय जय जय हनुमान जी राम राम | jai jai jai hanuman ji ram ram Lyrics
- हनुमान चालीसा | Hanuman Chalisa
- जय जय जय हनुमान जी राम राम | jai jai jai hanuman ji ram ram Lyrics
- पंचमुखी हनुमान कवच | Panchmukhi Hanuman Kavach
- श्री हनुमानद्वादशनाम स्तोत्रम् | Hanuman Dwadash Naam Stotram
- हनुमान मंत्र | Hanuman mantra in hindi
- हनुमान मंत्र | Hanuman Mantra
- श्री हनुमान मंगलवार व्रत कथा | Shri Hanuman Mangalwar Vrat Katha
- संकट मोचन हनुमानाष्टक | Sankat Mochan Hanuman Ashtak Lyrics
- जय जय जय हनुमान गोसाई | Jai Jai Jai Hanuman Gosai Lyrics
- श्री हनुमान स्तवन | Shree Hanuman Stawan
- जय जय जय हनुमान जी | Jay Jay Hanuman Ji Ram Ram
- भक्तो में एक भक्त मेरे हनुमान प्यारे | Bhakto Me Ek Bhakt Mere Hanuman Pyare Lyrics
- Bajrang Ke Aate Aate Hanuman Bhajan Lakhbir Singh
- Veer Hanumana Ati Balwana lyrics(अति सुंदर शब्दों के साथ)
- Hanuman Jayanti 2023 : कब है क्यों मनाई जाती है