Skip to content
Home » मन में बसाकर तेरी मूर्ति lyrics

मन में बसाकर तेरी मूर्ति lyrics

  • Bhajan
मन_में_बसाकर_तेरी_मूर्ति_lyrics

मन में बसाकर तेरी मूर्ति lyrics:—>जय श्री राधे राधे। बहुत ही सुन्दर भजन। हृदय को छू लेने वाला। जय हो श्री आनंदकन्द गिरधर गोपाल जी की। श्री राधे🙏| यह आरती श्री अनिरुद्धाचर्य द्वारा गायन की गए है |

Lyrics मन में बसाकर तेरी मूर्ति

मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
उतारू में गिरधर तेरी आरती॥

करुणा करो कष्ट हरो ज्ञान दो भगवान ,
भव में फसी नाव मेरी तार दो भगवान,
करुणा करो कष्ट हरो ज्ञान दो भगवान,
भव में फसी नाव मेरी तार दो भगवान,

दर्द की दवा तुम्हरे पास है,
जिंदगी दया की है भीख मांगती,
मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
उतारू में गिरधर तेरी आरती॥

मांगु तुझसे क्या में यही सोचु भगवन,
जिंदगी जब तेरे नाम करदी अर्पण,
मांगु तुझसे क्या में यही सोचु भगवन,
जिंदगी जब तेरे नाम करदी अर्पण,
सब कुछ तेरा कुछ नहीं मेरा,
चिंता है तुझको प्रभु संसार की,
मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
उतारू में गिरधर तेरी आरती॥

वेद तेरी महिमा गाये ,संत करे ध्यान,
नारद गुणगान करे, छेड़े वीणा तान,
वेद तेरी महिमा गाये ,संत करे ध्यान,
नारद गुणगान करे,छेड़े वीणा तान,

भक्त तेरे द्वार करते है पुकार,
दास व्यास तेरी गाये आरती,
मन में बसाकर तेरी मूर्ति,

For Ringtone :– Click Here

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!