कैसे जीऊं मैं राधा रानी तेरे बिना lyrics :->यह सूंदर भजन भगवान राधा रानी की स्तुति में गयाँह किया गया है। यह भक्ति भाव को बढ़ाने वाला है।
कैसे जीऊं मैं राधा रानी तेरे बिना lyrics
कैसे जीऊं मैं राधा रानी तेरे बिना
मेरा मन ही न लगे श्यामा तेरे बिना
मेरे पापों का कोई ठिकाना नहीं
तेरी करुणा का कोई बहाना नहीं
करदो करुणा, अवगुन को निहारे बिना
मोहे प्रीत की रीत सिखादो प्रिया
कृष्णा विरह में रोना सिखादो प्रिया
जीवन नीरस है, अखियों के तारे बिना
श्यामा पतितों की पतवार तुम ही तो हो
दीन दुखिओं की सरकार तुम ही तो हो
अब मैं जाऊं कहाँ, तेरे द्वारे बिना
बसे नैनों में भोली सुरतिया तेरी
बाजे हृदय में प्यारी मुरलिया तेरी
देदो दर्शन,अवगुन को निहारे बिना
Read Also- यह भी जानें
मन में बसाकर तेरी मूर्ति lyrics
वलीसूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया