Skip to content
Home » आज का सुविचार | Today Thought

आज का सुविचार | Today Thought

आज का सुविचार | Today Thought :->सुखी बसे संसार सब,दुःख में रहे न कोये,यह अभिलाषा हम सबकी,भगवन पूरी होये,विद्या बुद्धि तेज बल,सबके भीतर होये,दूध पूत धन धान्य से,वंचित रहे न कोये,

आज का सुविचार | Today Thought


-उलझनों का बोझ,दिल से उतार दो,बहुत छोटी है जिन्दगी,हँस के गुजार दो।
-बड़ी चालाक है,ये जिंदगी,हमें रोज़ नया कल देकर,हमसे,अपना आज छीन लेती है,
-विधाता की अदालत में,वक़ालत बड़ी प्यारी है,ख़ामोश रहिये कर्म कीजिये,आपका मुकदमा ज़ारी है,अपने कर्म पर विश्वास रखिए,राशियों पर नही.राशि तो राम और रावण की भी,एक ही थी.लेकिन नियती ने उन्हें फल,उनके कर्म अनुसार दिया,
-जो महक खाटू की गलियों में है,वो महक लाखों के इत्र में नहीं,और जो मोहिनी मेरे श्याम की छवि में है,वो दुनिया के किसी चित्र में नहीं..!!
-भावुक हूं,आनंदित हूं,मर्यादित हूं, शरणागत हूं,प्रसन्न हूं, निशब्द हूं,मैं बस “श्याममय” हूं.जय श्री श्याम,

-हम ज़िंदगी भर ज़मीनों की क़ीमत पर इतराते रहे,हवा ने अपनी क़ीमत मांगी तो ख़रीदी हुई जमींने बिक गईँ,
-जब मन कमजोर होता है,परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं,जब मन स्थिर होता है,परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं,परन्तु जब मन मजबूत होता है,परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं,अपनी “इच्छा शक्ति” को मजबूत करो,प्रभु खुद ही आपकी सहायता करेगा,।।
-प्रकृति तेरा रूठना भी जरूरी था,इंसान का घमंड टूटना भी जरूरी था,हर कोई खुद को ईश्वर समझ बैठा था,ये शक दूर होना भी जरुरी था !!

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!