तुम हमारे थे प्रभु | Tum Hamare The Prabhu Ji Lyrics :->भजन: हम तुम्हारे हैं प्रभि जी सिंगर: जया किशोरी जी & चेतना शर्मा म्यूजिक लेबल: संस्कार म्यूजिक
तुम हमारे थे प्रभु जी | Tum Hamare The Prabhu Ji Tum Hamare Ho Lyrics
तुम हमारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे ओ मेरे प्रिय तम
हम तुम्हारे थे प्रभुः जी हम तुम्हारे है
हम तुम्हारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम
तुम्हे छोड़ सुन नंद दुलारे कोई ना मीत हमारो
किसके द्वारे जाए पुकारूँ और ना कोई सहारों
अब तो आ कर बाँह पकड़ लो ओ मेरे प्रियतम
तुम हमारे थे प्रभू जी तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम
हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे है
हम तुम्हारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम
तेरे कारण सब ज़ग छोड़ा तुम सँग नाता जोड़ा
एक बार प्रभु बस ये कह दो तू मेरा मैं तेरा
साँची प्रीत की रीत निभा दो ओ मेरे प्रियतम
तुम हमारे थे प्रभू जी तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम
हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे है
हम तुम्हारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम
दास की यह विनती सुन लीज्यों ओ बृजराज दुलारे
आख़िरीआस यही जीवन की पूरण करना प्यारे
एक बार हृदय से लगा लो ओ मेरे प्रियतम
तुम हमारे थे प्रभू जी तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम
हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे है
हम तुम्हारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम
तुम हमारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो
तुम हमारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम
हम तुम्हारे थे प्रभु जी हम तुम्हारे है
हम तुम्हारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम