Skip to content
Home » Tulsi ka paudha kyu lgaye ?

Tulsi ka paudha kyu lgaye ?

Tulsi ka paudha kyu lgaye ? :->सनातन धर्म में तुलसी का पौधा एक विशेष महत्व रखता है| मानते हैं कि तुलसी अपने आप में एक शुद्धता का प्रतीक है| जिस घर में तुलसी का पौधा अथवा तुलसी की पूजा की जाती है उस घर में धन-धान्य खुशी समृद्धि हर प्रकार के शुभ लक्षण खुद-ब-खुद प्रवेश कर जाते हैं|

Tulsi ka paudha kyu lgaye ?

स्त्रियों के लिए तुलसी के पौधे की पूजा अति मंगलमय है|  वैष्णव संप्रदाय में तुलसी के पौधे की विशेष महत्व | बिना तुलसी को धारण किए अथवा तुलसी की पूजा किए बिना  उन्हें पूरा पूजा का फल प्राप्त नहीं होता|

दोस्तों अब हम  जाने की क्यों  की जाती है तुलसी के पौधे की पूजा | 

तुलसी में संक्रामक रोगों को रोकने की शक्ति होती है तुलसी एक औषधीय का वृक्ष है इसके पत्ते उबालकर पीने से सर्दी जुखाम खांसी एवं मलेरिया, से राहत मिलती है| तुलसी भयानक रोगों को भी ठीक करने में सहायक है अनेक औषधीय गुण होने के कारण भी इसकी पूजा की जाती है| 

तुलसी का पौधा हिंदू की एक पहचान है तथा साथ ही उसकी सात्विक भावना का परिचय भी देता है| हिंदू स्त्रियां तुलसी पूजन अपने स्वभाव के एवं वंश विधि की कामना से करती हैं| रमायणकथा में वर्णित पर्सन के अनुसार रामदूत हनुमान जी सीता जी का पता लगाने के लिए जब समुद्र लांग कर गए तो वहां उन्होंने एक घर में तुलसी का पौधा देखा| जो कि भविष्य का घर था तात्पर्य की तुलसी पूजन की प्रथा आदि काल से चली आ रही |

Read also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!