तन के तम्बूरे में | Tan Ke Tambure Me lyrics :->तन के तंबूरे में यह भजन हिंदी एल्बम “भजन संध्या खंड 2” संगीत वीनस से है। गायक : अनूप जलोटा संगीत अरेंजर: त्रिवेणी-भवानी वीडियो डायरेक्टर: पंकज सचदेव.
तन के तम्बूरे में | Tan Ke Tambure Me lyrics
तन तम्बूरा, तार मन
अद्भुत है ये साज ।
हरी के कर से बज रहा
हरी ही है आवाज ।
तन के तम्बूरे में दो
सांसो की तार बोले ।
जय सिया राम राम
जय राधे श्याम श्याम ।
तन के तम्बूरे में दो
सांसो की तार बोले ।
जय सिया राम राम
जय राधे श्याम श्याम ।
अब तो इस मन के मंदिर में
प्रभु का हुआ बसेरा ।
मगन हुआ मन मेरा
छूटा जनम जनम का फेरा ।
मन की मुरलिया में
सुर का सिंगार बोले ।
जय सिया राम राम
जय राधे श्याम श्याम ।
तन के तम्बूरे में दो
सांसो की तार बोले ।
जय सिया राम राम
जय राधे श्याम श्याम ।
लगन लगी लीला धारी से
जगी रे जगमग ज्योति ।
राम नाम का हीरा पाया
श्याम नाम का मोती ।
प्यासी दो अंखियो में
आंसुओ के धार बोले ।
जय सिया राम राम
जय राधे श्याम श्याम ।
तन के तम्बूरे में दो
सांसो की तार बोले ।
जय सिया राम राम
जय राधे श्याम श्याम ।
तन के तम्बूरे में दो
सांसो की तार बोले ।
जय सिया राम राम
जय राधे श्याम श्याम ।