Skip to content
Home » सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु | Subah Savere Lekar Tera Naam Prabhu

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु | Subah Savere Lekar Tera Naam Prabhu

सुबह_सवेरे_लेकर_तेरा_नाम_प्रभु

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु | Subah Savere Lekar Tera Naam Prabhu :-> यह गीत सुनकर आपको अपना बचपन याद आजाएगा। इस गीत को जरूर गुनगुनाएं अगर आपने सरकारी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है।

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु | Subah Savere Lekar Tera Naam Prabhu

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु ||

शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाये हम,
विद्या का वरधान तुमि से पाए हम,
तुमि से है आगाज तुमि से अंजाम प्रभु |

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु ||

गुरों का सत्कार कभी न भूले हम,
इतना बने महान गगन को छु ले हम,
तुमि से है हर सुबह तुम्ही से शाम प्रभु |

सुबाह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु ||….*2

Subah Swera lekar Tera Naam Prabhu pdf

Read Also- यह भी जानें

2 thoughts on “सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु | Subah Savere Lekar Tera Naam Prabhu”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!