Skip to content
Home » Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Mein lyrics

Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Mein lyrics

  • Bhajan
श्री_राम_जानकी_बैठे_हैं_मेरे_सीने_में

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में | Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Mein lyrics —->यह भजन लखविंदर लाख जी द्वारा गायन की गया है | इस भजन की खूबसूरत पंक्तिया है| इसमे तब बर्णन है जब भविषन नेह हनुमान जी पर तंग कसा था | की क्या आपके मैं में व् राम है | उतर भारत में यह भजन आतियादिक प्रसिद्ध है

Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Mein lyrics

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में!

नहीं चलाओ बाण व्यंग के ऐह विभीषण
ताना ना सेह पाऊं, क्यों तोड़ी है यह माला,
तुझे ए लंकापति बतलाऊं
मुझ में भी है तुझ में भी है, सब में है समझाऊं
ऐ लंका पति विभीषण ले देख मैं तुझ को आज दिखाऊं
जय श्री रामममम…

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे मन के नागिनें में।

मुझ को कीर्ति न वैभव न यश चाहिए,
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए।
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में॥*2

अनमोल कोई भी चीज मेरे काम की नहीं
दिखती अगर उसमे छवि सिया राम की नहीं

राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरन करू,
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करू।
सच्चा आंनंद है ऐसे जीने में श्री राम,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में॥ *2

फाड़ सीना हैं सब को यह दिखला दिया,
भक्ति में हैं मस्ती बेधड़क दिखला दिया।
कोई मस्ती ना सागर मीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में॥*2

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे मन के नागिनें में।

Credit:-

Song-Shri Ram Janki
Artist-Lakhbir Singh Lakkha
Album-Khush Honge Hanuman Ram Ram Kiye Ja
Licensed to saregama (on behalf of T-Series), and 6 Music Right

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!