Skip to content
Home » Raksha bandhan jokes

Raksha bandhan jokes

Raksha bandhan jokes

Raksha bandhan jokes :->बिलकुल! यहां कुछ रक्षा बंधन परिवारिक हिंदी चुटकुले हैं:

Raksha bandhan jokes

  1. भाई: बहन तुम राखी बांधना भूल गई? बहन: क्या? मतलब तुम भूल गए हो की मैं राखी बांधती हूँ?
  2. भाई: तुम मेरे लिए कितनी राखियाँ लाई हो? बहन: तू अच्छा नहीं बोल सकता, एक तो तू मेरा भाई है ही नहीं!
  3. भाई: तू मुझसे अच्छी कौन-कौन सी चीजें करती है? बहन: भाई, तुझसे तो सिर्फ एक काम करती हूँ, तुझे परेशान करती हूँ!
  4. भाई: तू बहन है की चुड़ैल? बहन: अबे ज्यादा बोल मत, रक्षा बंधन का दिन है, नहीं तो जान निकाल दूँगी!
  5. भाई: तू जब मुझे राखी बांधती है, तो मेरे मन में कौन-कौन से ख़याल आते हैं? बहन: ख़्वाबों में तेरे भूत प्रेत, उतार चढ़ाव, नागिन, मां के हाथ की मिठाई… सबकुछ!

याद रखें, रक्षा बंधन एक खुशीयों और प्यार का त्योहार है, और ये चुटकुले सिर्फ मजेदार और खुशी भरे होते हैं। रक्षा बंधन के इस खास अवसर पर आप अपने परिवार के साथ मिलकर मस्ती करें और हंसी में डूब जाएं! रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Must Read below

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!