रहिमन धागा प्रेम का मत | Rahiman Dhaga Prem Ka meaning :->बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि हिंदी मेंRahiman Dhaga Prem meaning शब्द क्या होते हैं इसके शिक्षण हमने नीचे दिया हुआ है
रहिमन धागा प्रेम का मत | Rahiman Dhaga Prem Ka meaning
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय
टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गाँठ परि जाय ||
Arth meaning :-> इसमें कबीर जी कहते हैं कि रहिमन यह जो प्रेम का धागा है इसे मत तोड़ो अगर यह धागा टूट गया तो फिर जोड़े से भी पहले जैसा ना जोड़ें | अगर जोड़ा जाए भी तो फिर भी गांठ पड़ जाएगी |
तात्पर्य है इसका यह है कि जो एक बार विश्वास और प्रेम किसी भी रिश्ते में होता है उसे हमें तोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि अगर एक बार वह प्रेम और विश्वास टूट जाता है तो फिर पहले जैसा होना असंभव है उसमें संदेह रह जाता है | और आहिस्ता आहिस्ता रिश्ते में प्यार विश्वास, आश्वासन की कमी होने लगती है