पीपल का वृक्ष अपने आप में सनातन धर्म में एक खास स्थान रखता है| बहुत से शास्त्रों में अथवा वनस्पति शास्त्र में इस बात का वर्णन स्पष्ट मिलता है कि पीपल स्वयं साक्षात लक्ष्मी नारायण का ही रूप है| पीपल की पूजा विशेष कर शनि देव एवं माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए की जाती है अथवा पीपल पर पितरों का बॉस होता है|
लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि पीपल के वृक्ष की किस समय पूजा अथवा उपासना करनी चाहिए| और ऐसे कौन से उपाय हैं जिसको करने से पीपल वृक्ष की कृपा से आप पर माता लक्ष्मी की कृपा होगी और जिससे आप अथाह धन संग्रह करना शुरू कर देंगे |
पीपल के वृक्ष की इस तरह पूजा करने से प्राप्त होगी माता लक्ष्मी की कृपा( pipal puja ke labh) :
1. दोस्तों अगर आप पूजा तो शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए चाहते हैं तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आप सुबह सूर्य उदय होने के समय आप पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं और पूजा करें | और जितनी हो सके प्रदक्षिणा करें|
2. अगर आप माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो पीपल के वृक्ष पर सुबह 7:00 बजे से पहले पहले आप जल चढ़ाएं और अत्याधिक जितनी आप कर सके उतनी परदीक्षाना करें|
3. शास्त्रों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति शनिवार वाले दिन सुबह 7:00 बजे से पहले जल पीपल के वृक्ष के ऊपर जल चढ़ाकर 4 फेरी ले और दंडवत होकर पीपल के वृक्ष को प्रणाम करें| तो वह इस जीवन में कभी भी दरिद्रता को प्राप्त नहीं होगा वह माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करके रखा धन प्राप्त करेगा|
4. हो सके तो शनिवार वाले दिन शाम के समय 7:00 और 9:00 बजे से पहले पहले आप पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दिया प्रज्वलित करें जिससे आप पर माता लक्ष्मी की कृपा भी होगी और शनि देव के प्रकोप से भी शांति मिलेगी |
पीपल के पास भूलकर भी ना करें यह गलती:
1. पीपल के वृक्ष के नीचे कभी भी लेनदेन ना करें जो आपके पास वस्तु को उसी में ही गुजारा करें इससे आपके शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं
2. कभी भी पीपल के वृक्ष की पूजा किसी को नुकसान बचाने के लिए ना करें इससे भी होगा आपका नुकसान |
3. दोपहर के समय कभी भी पीपल के वृक्ष को जल ना दें और ना ही दिया प्रज्वलित करें क्योंकि इस समय होता है पीपल के वृक्ष पर पितरों का वास |
4. पीपल के वृक्ष की पूजा करें आप उसकी फेरी लें उस वक्त आप किसी अन्य व्यक्ति से बात ना करें आपका ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपनी पूजा में होना चाहिए
5. peepal puja on sunday रविवार वाले दिन कभी भूल कर भी ना जाएं पीपल के वृक्ष के पास ना जल चढ़ाएं और ना ही दिया जलाएं
इस तरह अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे और ऊपर दिए गए बातों के साथ अगर आप पीपल की पूजा करेंगे तो आप अपने जीवन में कभी भी दृश्य नहीं होंगे और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त करेंगे|
Must read below
- Pipal puja ke niyam : भूलकर भी ये गलतियां ना करें वरना सहना पड़ेगा दरिद्रता का प्रकोप
- Sawan 2023 Start Date : इस तरह ही करें इस बार सावन सोमवार के व्रत 59 दिनों का हुआ महीना
- Aaj ka Panchang : 21 जून 2023 शुभ और अशुभ समय
- Ashadha Gupt Navratri 2023 : जानिए शुभ मुहूर्त और किन 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है