मेरे राम मेरे घर आएंगे | Mere Ram Mere Ghar lyrics :->Album Name: Batado Hanuman Lanka kaise Jali Song : Mere Ram Mere Ghar Aayenge Singer Name: Harmahendra Singh Romi Music : NASIR
मेरे राम मेरे घर आएंगे | Mere Ram Mere Ghar lyrics
मेरे राम मेरे घर आएंगे
आएंगे प्रभु आएंगे
प्रभु के दर्शन की आस है
और भीलनी को विशवास है
मेरे राम मेरे घर आएंगे…
अंगना रस्ता रोज बुहार रही
खड़ी खड़ी वो राह निहार रही
मन में लगन भीलनी मगन
भीलनी को भारी चाव है
और मन में प्रेम का भाव है
मेरे राम मेरे घर आएंगे…
ना जानू सेवा पूजा की रीत
क्या सोचेंगे मेरे मन के मीत
शर्म आ रही घबरा रही
वो भोली भाली नार है
प्रभु को भोलों से प्यार है
मेरे राम मेरे घर आएंगे…
चुन चुन लायी खट्टे मीठे बेर
आने में क्यों करते हो प्रभु देर
प्रभु आ रहे मुस्का रहे
प्रभु के चरणो में गिर पड़ी
और असुअन की लागी झड़ी
मेरे राम मेरे घर आएंगे…
असुअन से धोए प्रभु जी के पैर
चख चख कर के खिला रही थी बेर
प्रभु कह रहे मुस्का रहे
इक प्रेम के वष में राम है
और प्रेम का यह परिणाम है
मेरे राम मेरे घर आएंगे…
प्रभु तेरी खातिर अटक रहे थे प्राण
मुक्ति दे दो मुझको कृपा निधान
लेलो शरण अपनी चरण
शबरी से बोले राम हैं
जा खुला तेरे लिए धाम है
मेरे राम मेरे घर आएंगे…
जो कोई ढूंढे प्रभु को दिन और रात
उसे ढूंढ़ते इक दिन दीनानाथ
हरी को भजो सुमिरन करो
‘बिन्नू’ यह निश्चय जान लो
तुम प्रभु को अपना मान लो
मेरे राम मेरे घर आएंगे…