Skip to content
Home » मेरे बांके बिहारी मोपे कृपा करो – vinodh agarwal

मेरे बांके बिहारी मोपे कृपा करो – vinodh agarwal

  • Bhajan

मेरे बांके बिहारी मोपे कृपा करो – vinodh agarwal :–विनोद अग्रवाल जी भजन या तो मुझ दीन को‌ सहारा दीजिए अथवा खुद को दीनबंधु न कहिए, या तो मुझ पर कृपा कीजिए अथवा खुद को कृपालु न कहिए।

मेरे मेरे बांके बिहारी मोपे कृपा करो – vinodh agarwal

मेरे बांके बिहारी मोपे कृपा करो
मेरे कुंज बिहारी मोपे कृपा करो|

या तो नीचता मरोड़ दीजिए अधि की नाथ
या तो बुरी संगत से मन मोड़ दीजिए|

या तो दूर ही से हाथ जोड़ दीजिए मुझे भी
या तो पापियों की पंक्ति में ही जोड़ दीजिए|

या तो भंडा फोड़ दीजिए दयालुता का
या तो मेरा अन्तःकरण शुद्घ कर दीजिए|

या तो बिंदु तोड़ दीजिए भव बन्धन को
या तो अपना नाम दीन – बन्धु छोड़ दीजिए|

कृपा करो प्यारे कृपा करो…….

सिर्फ दर्शनों की उठी है अभिलाषा किन्तु
साधन अनेक, बात साधना है दूर की|

दान करूँ, धर्म करूँ, मन्दिर बनाऊँ दिव्य
इतनी कहां है भला हस्ती मज़दूर की|

एक ही सरल उपाय मिला है बिंदु
शायद इसी से कामना फलेगी क्रूर की|

करूंगा कसूर तो किसी दिन अदालत में
जाकर ही देख लूँगा सूरत हुजूर की|

मेरे बांके बिहारी मोपे कृपा करो
मेरे कुंज बिहारी मोपे कृपा करो|

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!