Tumhari Jai Ho Veer Hanuman Bhajan lyrics :->यह सूंदर भजन Poonam Lakkha Hanuman द्वारा गायन किया गया |यह सूंदर भजन भक्ति भाव को बडहने वाला |
Music Director: Durga – Natraj
Lyrics: Traditional
Album: Hanuman Tera Kya Kehna Hanuman
Bhajan: Tumhari Jai Ho Veer Hanuman
Singer: Poonam Lakkha Hanuman
Bhajan: Laal Langote Wale Singer: Panna Lakkh
Tumhari Jai Ho Veer Hanuman Bhajan lyrics | तुम्हारी जय हो वीर हनुमान
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान,
ओ रामदूत मतवाले हो बड़े दिल वाले,
जगत में ऊंची तुम्हारी शान,
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान ।
भूख लगी तो समझ के फल,
सूरज को मुख में डाला,
अन्धकार फैला सृष्टि में,
हाहाकार विकराला,
आन करि विनती देवो ने,
विपदा को किया निवार,
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान ।
सोने की लंका को जला कर,
राख का ढेर बनाया,
तहस-नहस बगियन कर दी,
अक्षय को मार गिराया,
लाये संजीवन बूटी,
बचाई भाई लखन की जान,
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान ।
रोम रोम में राम रमे बस,
राम भजन ही भाये,
सरल तुम्हारा भजन करे जो,
संकट उस के मिटाये,
तेल सिंधुर चढ़ाये जो,
लखा दिया अबे का दान,
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान ।
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान,
ओ रामदूत मतवाले हो बड़े दिल वाले,
जगत में ऊंची तुम्हारी शान,
तुम्हारी जय हो वीर हनुमान ।