Jis Ghar Me Khatu Wale Ki Lyrics :->यह सूंदर भजन खाटू शयम बाबा जी की उसतत में गायन किया है। भक्तो को यह गाना आत्म प्रिय है
Jis Ghar Me Khatu Wale Ki Lyrics
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है
जिस घर में लीले वाले की नित जोत जगाई जाती है
जिस घर का छोटा बच्चा भी श्री श्याम की माला जपता है
(वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है)
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है
जिस घर में लीले वाले की नित जोत जगाई जाती है
पता लगा लो उस घर की कहानी
(हम्म.. )
जान के होगी सब को हैरानी
पता लगा लो उस घर की कहानी
(हम्म.. )
जान के होगी सब को हैरानी
उस घर के सारे दुखड़ों को
श्याम हमेशा सहता है
(वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है)
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है
जिस घर में लीले वाले की नित जोत जगाई जाती है
करे हिफ़ाजत ये पूरे घर की
(हम्म.. )
इसके होते क्या बात है डर की
करे हिफ़ाजत ये पूरे घर की
(हम्म.. )
इसके होते क्या बात है डर की
जब सारा घर सो जाता है
मेरा श्याम जगता रहता है
(वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है)
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है
जिस घर में लीले वाले की नित जोत जगाई जाती है
खूब संभालें सदा निभाए
(हम्म.. )
छोड़ के घर वो, कहीं ना जाये
खूब संभालें सदा निभाए
(हम्म.. )
छोड़ के घर वो, कहीं ना जाये
कहे “पवन” गुण गान श्याम का
जहाँ पे चलता रहता है
(वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है)
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है
जिस घर में लीले वाले की नित जोत जगाई जाती है
जिस घर का छोटा बच्चा भी श्री श्याम की माला जपता है
(वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है
वहाँ श्याम का पहरा रहता है)