जिस भजन में राम का नाम ना हो | Jis bhajan mein ram ka Naam na ho lyrics :->इस भजन को सिंगर राजकुमार विधायक ने गायन किया है और इससे इसकी एल्बम का लेबल बृजवानी कैसेट ने लिया है
जिस भजन में राम का नाम ना हो | Jis bhajan mein ram ka Naam na ho lyrics
जिस भजन में राम का नाम ना हो
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
चाहे बेटा कितना प्यारा हो
उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए
चाहे बेटी कितनी लाडली हो
घर घर ने घुमाना ना चाहिए
जिस भजन में राम का नाम न हों
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
जिस माँ ने हम को जनम दिया
दिल उसका दुखाना ना चाहिए
जिस पिता ने हम को पाला है
उसे कभी रुलाना ना चाहिए
जिस भजन में राम का नाम न हों
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो
उसे भेद बताना ना चाहिए
चाहे मैया कितनी बैरी हो
उसे राज़ छुपाना ना चाहिए
जिस भजन में राम का नाम न हों
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
जिस भजन में राम का नाम ना हो
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥