जिस भजन में राम का नाम ना हो | Jis bhajan mein ram ka Naam na ho lyrics :->इस भजन को सिंगर राजकुमार विधायक ने गायन किया है और इससे इसकी एल्बम का लेबल बृजवानी कैसेट ने लिया है
Jis bhajan mein ram ka Naam na ho lyrics
चाहे बेटा कितना प्यारा हो, उसे सर पे चढ़ाना ना चाहिए
चाहे बेटी कितनी लाडली हो, घर घर ने घुमाना ना चाहिए*
जिस माँ ने हम को जनम दिया, दिल उसका दुखाना ना चाहिए
जिस पिता ने हम को पाला है, उसे कभी रुलाना चाहिए*
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो, उसे भेद बताना ना चाहिए
चाहे मैया कितनी बैरी हो, उसे राज़ छुपाना ना चाहिए*
जिस भजन में राम का नाम ना हो, उस भजन को गाना ना चाहिए