Hum Sheron wali ke Deewane hain lyrics :-> यह सुंदर भजन माता वैष्णो देवी जी के मंदिर में गायन किया गया है इस भजन को भाई महेंद्र जी द्वारा गायन Maninder ji किया गया है
Hum Sheron wali ke Deewane hain lyrics
ये जितना भी परिवार मेरा सब माँ की दया से चलता है
माँ के पावन भण्डारो से यहाँ पेट सभी का भरता है
माँ रोज बाँटती है फिर भी भरे खजाने है
माँ झण्डेवाली के दीवाने है माँ झण्डेवाली के दीवाने है
माँ शेरोवली के दीवाने है |||
दीवाने है दीवाने है दीवाने है दीवाने है
दीवाने है दीवाने है दीवाने है दीवाने है
माँ झण्डेवाली के दीवाने है माँ झण्डेवाली के दीवाने है
तेरे नाम की मस्ती मे रहते हम पागल सुबह शाम…. |||
माँ चन्दा में माँ सुरज मे माँ तो है चमकते तारो में
माँ दीवानो को दिखती है माँ दुनिया की सभी बहारो में
ये बन्सी पुरी भी माँ की जोती के दीवाने है
माँ झण्डेवाली के दीवाने है माँ झण्डेवाली के दीवाने है
माँ शेरोवली के दीवाने है |||
दीवाने है दीवाने है दीवाने है दीवाने है
दीवाने है दीवाने है दीवाने है दीवाने है
माँ झण्डेवाली के दीवाने है माँ झण्डेवाली के दीवाने है
तेरे नाम की मस्ती मे रहते हम पागल सुबह शाम…. |||
तेरे नाम की मस्ती मे रहते हम पागल सुबह शाम
तेरे नाम की मस्ती मे रहते हम पागल सुबह शाम
जय जय माँ झण्डेवाली बोले ओर नही कोई काम
जय जय माँ झण्डेवाली बोले ओर नही कोई काम
हम इस दुनिया मे रहकर भी सब से अनजाने है |||
माँ झण्डेवाली के दीवाने है माँ झण्डेवाली के दीवाने है
माँ शेरोवली के दीवाने है
दीवाने है दीवाने है दीवाने है दीवाने है
दीवाने है दीवाने है दीवाने है दीवाने है
माँ झण्डेवाली के दीवाने है माँ झण्डेवाली के दीवाने है |||
Read Also- यह भी जानें
- दातार सबसे बड़ी मेरी | Daatar Sabse Badi Meri lyrics
- रख लै लाज दर आयां दी | Rakh le Laaj Dar Aaya Di lyrics
- हे मैया तेरे चरणा दी | Maiya Tere Charna Di lyrics
- Maaye ni sanu rakhlo sewadar lyrics
- सोते वक्त उठने से पहले | Sote Waq Utthne se Pehle lyrics
- सब कूज पावें खो जावे | Sab Kuj Bhaven Kho Jave
- Main Tera Beta hoon tu meri mata hai lyrics
- कई जन्मों से बुला रही हो | Kai Janmo Se Bula Rahi Ho