Chitthi Likh Di Kishori Ji Ke Naam Lyrics (Sadhvi Purnima Ji ) –>यह सुंदर krishan bhajan भक्ति भावना को बढ़ाने वाला है | कृपया ऐसे भजन के अपने अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद|
Chitthi Likh Di Kishori Ji Ke Naam Lyrics (Sadhvi Purnima Ji )
चिठ्ठी लिख दी किशोरी जी के नाम
बुला लो मुझे बरसाना
हो ना जाये जीवन की शाम
बसा लो मुझे बरसाना
लिख डाला मोपैं क्या क्या बीती
इक इक लिख दी ग़लती जो की थी
अब कुछ भी हो अंजाम
बुला लो मुझे बरसाना
हो ना जाये जीवन की शाम
बसा लो मुझे बरसाना
तेरी मेरी प्रीत न हो जग़ जाहिर
बृज मंडल से निकालूँ जो बाहर
छूट जाए मेरे तन सो प्राण
बुला लो मुझे बरसाना
हो ना जाये जीवन की शाम
बसा लो मुझे बरसाना
जग में रहकर भजन ना होवे
दुनियाँ से हरिदासी रोवें
मेरी विनती लीजो मान
बसा लो मुझे बरसाना
हो ना जाये जीवन की शाम
बसा लो मुझे बरसाना
चिठ्ठी लिख दी किशोरी जी के नाम
बुला लो मुझे बरसाना
हो ना जाये जीवन की शाम
बसा लो मुझे बरसाना