Skip to content
Home » Bharat Mata ki Aarti (भारत माता की आरती )

Bharat Mata ki Aarti (भारत माता की आरती )

  • Aarti

Bharat Mata ki Aarti (भारत माता की आरती ) :->सुंदर भारत माता की आरती व्यक्ति के मन में भारत भूमि और भारत देश के प्रति प्रेम पैदा करती है  इसे अन्य देशभक्तों के साथ भी शेयर करें

Bharat Mata ki Aarti (भारत माता की आरती )

आरती भारत माता की
जगत की भाग्यविधाता की
मुकुटसम हिमगिरिवर सोहे
चरण को रत्नाकर धोए
देवता कण कण में छाये
वेद के छंद ग्यान के कंद
करे आनंद
सस्यश्यामल ऋषिजननी की
जगत की भाग्य विधाता की।

जगत से यह लगती न्यारी
बनी है इसकी छवि प्यारी
कि दुनिया झूम उठे सारी
देखकर झलक झुकी है पलक
बढ़ी है ललक
कृपा बरसे जहाँ दाता की
जगत की भाग्य विधाता की।

पले जहाँ रघुकुल भूषण राम
बजाये बंसी जहाँ घनश्याम
जहाँ पग-पग पर तीरथ धाम
अनेको पंथ सहस्त्रों संत
विविध सद्ग्रंथ
सगुण-साकार जगन्माँकी
जगत की भाग्य विधाता की।

गोद गंगा-जमुना लहरे
भगवा फहर-फहर फहरे
तिरंगा लहर-लहर लहरे
लगे हैं घाव बहुत गहरे
हुए हैं खण्ड करेंगे अखण्ड
यत्न कर चण्ड
सर्वमंगल-वत्सल माँ की
जगत की भाग्य विधाता की।

बढ़ाया संतों ने सम्मान
किया वीरों ने जीवनदान
हिंदुत्व में निहित है प्राण
चलेंगे साथ हाथ में हाथ
उठाकर माथ
शपथ गीता गौमाता की
जगत की भाग्य विधाता की।

Read also

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!