बजरंगबली मेरी नाव चली | Bajrang Bali Meri Naav Lyrics :->यह सुंदर hanuman ji bhajan भक्ति भावना को बढ़ाने वाला है | यह भजन भगवान के श्री चरणों के प्रति preeti पैदा करने के लिए है| कृपया ऐसे भजन के अपने अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद|
बजरंगबली मेरी नाव चली | Bajrang Bali Meri Naav Lyrics
बजरंगबली मेरी नाव चली
जरा बल्ली कृपा की लगा देना
मुझे रोग व शोक ने घेर लिया
कष्ट ग़ुनाह मिटा देना
बजरंगबली मेरी नाँव चली।
मैं दास आपका जन्म से हूं
बालक और शिष्य भी धर्म से हूं
बेशर्म विमुख निज कर्म से हूं
चित से मेरा दोष मिटा देना
बजरंगबली मेरी नाँव चली।
दुर्बल हूं गरीब हूं दीन हूं मैं
नित कर्म-क्रिया गति क्षीण हूं मैं
बलवीर तेरे आधीन हूं मैं
मेरी बिगड़ी हुई को बना देना
बजरंगबली मेरी नाँव चली।
बल देके मुझे निर्भय कर दो
यश कीर्ति मेरी अक्षय कर दो
मेरे जीवन को सुखमय कर दो
संजीवन ला के पिला देना
बजरंगबली मेरी नाँव चली।
करुणानिधि आपका नाम भी है
शरणागत आपका दास भी है
इसके अतिरिक्त ये काम भी है
श्री राम से मोहे मिला देना
बजरंगबली मेरी नाँव चली।