अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो | Are Dwarpalo Kanhaiya Se Kehdo Lyrics :->यह सूंदर भजन लखविंदर सिंह लाख जी द्वारा गायन किया गया है| इससे सुनने मात्र से भगवन कृष्णा की और सुदामा जी की मित्रता की दोस्ती बारे पता लगदा है
अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो | Are Dwarpalo Kanhaiya Se Kehdo Lyrics
देखो देखो ये गरीबी,
ये गरीबी का हाल ।
कृष्ण के दर पे,
विश्वास लेके आया हूँ ।।
मेरे बचपन का यार है,
मेरा श्याम ।
यही सोच कर मैं,
आस कर के आया हूँ ।।
अरे द्वारपालों,
कन्हैया से कह दो ।
अरे द्वारपालों,
कन्हैया से कह दो ।।
के दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है ।
के दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है ।।
भटकते भटकते,
ना जाने कहां से ।
भटकते भटकते,
ना जाने कहां से ।।
तुम्हारे महल के,
करीब आ गया है ।
तुम्हारे महल के,
करीब आ गया है ।।
ना सर पे है पगड़ी,
ना तन पे हैं जामा ।
बता दो कन्हैया को,
नाम है सुदामा ।।
बता दो कन्हैया को,
नाम है सुदामा ।
बता दो कन्हैया को,
नाम है सुदामा ।।
ना सर पे है पगड़ी,
ना तन पे हैं जामा ।
बता दो कन्हैया को,
नाम है सुदामा ।।
हो..ना सर पे है पगड़ी,
ना तन पे हैं जामा ।
बता दो कन्हैया को,
नाम है सुदामा ।।
बता दो कन्हैया को ।
नाम है सुदामा ।।
इक बार मोहन,
से जाकर के कह दो ।
तुम इक बार मोहन,
से जाकर के कह दो ।।
के मिलने सखा,
बदनसीब आ गया है ।
के दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है ।।
हो.. अरे द्वारपालों,
कन्हैया से कह दो ।
के दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है ।।
के दर पे सुदामा ।
गरीब आ गया है ।।
सुनते ही दौड़े,
चले आये मोहन ।
लगाया गले से,
सुदामा को मोहन ।।
लगाया गले से,
सुदामा को मोहन ।
लगाया गले से,
सुदामा को मोहन ।।
सुनते ही दौड़े,
चले आये मोहन ।
लगाया गले से,
सुदामा को मोहन ।।
सुनते ही दौड़े,
चले आये मोहन ।
लगाया गले से,
सुदामा को मोहन ।।
लगाया गले से ।
सुदामा को मोहन ।।
हुआ रुक्मणि को,
बहुत ही अचम्भा ।
हुआ रुक्मणि को,
बहुत ही अचम्भा ।।
ये मेहमान कैसा,
अजीब आ गया है ।
के दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है ।।
अरे द्वारपालों,
कन्हैया से कह दो ।
दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है ।।
के दर पे सुदामा ।
गरीब आ गया है ।।
बराबर में अपने,
सुदामा बैठाये ।
चरण आंसुओ से,
श्याम ने धुलाये ।।
चरण आंसुओ से,
श्याम ने धुलाये ।
चरण आंसुओ से,
श्याम ने धुलाये ।।
बराबर में अपने,
सुदामा बैठाये ।
चरण आंसुओ से,
श्याम ने धुलाये ।।
बराबर में अपने
सुदामा बैठाये ।
चरण आंसुओ से
श्याम ने धुलाये ।।
चरण आंसुओ से ।
श्याम ने धुलाये ।।
ना घबराओ प्यारे,
जरा तुम सुदामा ।
ना घबराओ प्यारे,
जरा तुम सुदामा ।।
खुशी का समा तेरे,
करीब आ गया है ।
के दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है ।।
हो.. अरे द्वारपालों,
कन्हैया से कह दो ।
के दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है ।।
के दर पे सुदामा ।
गरीब आ गया है ।।
के दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है ।
के दर पे सुदामा,
गरीब आ गया है ।।
bahut hi manbhavan bhajan
Jb v sunty ha I mn ko sukun milti hai
shri radhe
I love this bhajan n I feel very glad 😊 to listen this it touches to my heart love you 💕 kanha
jai shri krishna
bahut shandar bhajan
jai shri rahde
Bhaut sundar🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Bhut sundar
jai shri radhe