खाटू वाले श्याम बिहारी | Khatu Wale Shyam Bihari lyrics :-> भागवत पुराण के अनुसार, कृष्ण का जन्म वासुदेव के दिमाग से देवकी के गर्भ में दिव्य “मानसिक संचरण” द्वारा हुआ था। शास्त्रों के विवरण और ज्योतिषीय गणना के आधार पर कृष्ण के जन्म की तिथि, जिसे जन्माष्टमी के नाम से जाना जाता है, 19 जुलाई 3228 ईसा पूर्व है और 3102 ईसा पूर्व में प्रस्थान किया। कृष्ण मथुरा के यादवों के वृष्णि वंश के थे, और राजकुमारी देवकी और उनके पति वासुदेव से पैदा हुए आठवें पुत्र थे।
खाटू वाले श्याम बिहारी | Khatu Wale Shyam Bihari lyrics
हारे हुए का तुम हो सहाराकहलाये जग में प्रभु कष्टहारी
मैं भीशरण में तुम्हारी पड़ा हुतारो न तारो मर्जी तुम्हारी
खाटू वाले श्याम बिहारी ||
मेरे ह्रदय का अरमान हे येनिगाहो में बस जाये सूरत तुम्हारी
आठों प्रहर में तुम्हे ही निहारुबाते करू तो करू तुम्हारी
खाटू वाले श्याम बिहारी ||
हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारेतुम्हे प्रीत भाई तो होगी हमारी
माया में लिपटे हुए जिव हे हमदया की नजर हम पर करना मुरारी
खाटू वाले श्याम बिहारी ||
जब भी जनम लू बनु दास तेरासेवा में अपनी लगाना बिहारी
नंदू ह्रदय कुञ्ज में गूंज गूंजेश्री राधे श्री राधे श्री राधे प्यारी
खाटू वाले श्याम बिहारी ||
Read also
- खाटू श्याम आरती | Khatu Shyam Aarti
- खाटू श्याम चालीसा | Khatu Shyam Chalisa
- खाटू वाले श्याम बिहारी | Khatu Wale Shyam Bihari lyrics
- Hare Ka Sahara Baba Shyam Hamara Lyrics
- क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो| kyu Ghabraau mein mera to shyam se nata hai
- श्री श्याम स्तुति | Shree Shyam Stuti
- देना हो तो दीजिए | Dena ho to dijiye lyrics
- Sham Savere Dekhu Tujhko Lyrics(भजन सुनने से मन होगा खुश)