देना हो तो दीजिए | Dena ho to dijiye lyrics :-> कृपया ऐसे भजन के अपने अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद
देना हो तो दीजिए | Dena ho to dijiye lyrics
मेरे सिर पर रख दो बाबा,अपने यह दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
मेरे सिर पर रख दो बाबा -2, अपने यह दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
देने वाले श्याम प्रभु तो धन और दौलत क्या मांगे – 2
श्याम प्रभु से मांगे तो फिर , नाम और इज्जत क्या मांगे -2
मेरे जीवन में अब कर दे -2, तू कृपा की बरसात
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
श्याम तेरे चरणों की धूलि धन दौलत से महंगी है-2
एक नजर कृपा की बाबा, नाम इज्जत से महंगी है -2
मेरे दिल की तमन्ना यही है -2 करो सेवा तेरी दिन रात
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
झुलस रहे हैं गम की धूप में, प्यार की छइयां कर दे तू – 2
बिन मांझी के नाव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू-2
मेरा रास्ता रोशन कर दे -2, छाई अंधेरी रात
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगाते हो – 2
ऐसा हमने क्या मांगा जो, देने में घबराते हो – 2
चाहे जैसे रख बनवारी -2, बस होती रहे मुलाकात
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ-2
मेरे सिर पर रख दो बाबा ,
अपने यह दोनों हाथ अपनी दोनों हाथ
देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ…