Skip to content
Home » मैया तेरे चरणों की | Maiya Tere Charno Ki Lyrics

मैया तेरे चरणों की | Maiya Tere Charno Ki Lyrics

मैया तेरे चरणों की | Maiya Tere Charno Ki Lyrics :->यह भजन आप फ्री भक्ति  भावना को बढ़ाने वाला है और यह भजन mata rani bhajan  जी के प्रति श्रद्धा भी उत्पन्न करने में समर्थ है 

मैया तेरे चरणों की | Maiya Tere Charno Ki Lyrics

मैया तेरे चरणों की
पग धूल जो मिल जाए
सच कहती हूँ मेरी
तकदीर बदल जाए
मैया तेरे चरणों की….||

सुनती हु माँ की किरपा
दिन रात बरसती है
सुनती हु माँ की किरपा
दिन रात बरसती है
थोड़ी सी जो मिल जाए
एक बूँद जो मिल जाए*
मन की कली खिल जाए||

मैया तेरे चरणों की
पग धूल जो मिल जाए
सच कहती हूँ मेरी तकदीर बदल जाए
मैया तेरे चरणों की….||

ये मन बड़ा चंचल है
कैसे तेरा भजन करूँ
जितना इसे समझाउँ
उतना ही मचलता है

मैया तेरे चरणों की
पग धूल जो मिल जाए
सच कहती हूँ मेरी तकदीर बदल जाए
मैया तेरे चरणों की….||

नज़रों से गिराना ना
चाहे जितनी सज़ा देना
नज़रों से जो गिर जाए
मुश्किल ही सम्भल पाए||

मैया तेरे चरणों की
पग धूल जो मिल जाए
सच कहती हूँ मेरी तकदीर बदल जाए
मैया तेरे चरणों की….||

मैया इस जीवन में
बस एक तमन्ना है
तुम सामने हो मेरे
मेरा दम ही निकल जाए||

मैया तेरे चरणों की
पग धूल जो मिल जाए
सच कहती हूँ मेरी तकदीर बदल जाए
मैया तेरे चरणों की….||

MAIYA TERE CHARNO KI PAG DHOOL JO MIL JAYE LYRICS

Read More

1 thought on “मैया तेरे चरणों की | Maiya Tere Charno Ki Lyrics”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!