Skip to content
Home » विश्वकर्मा आरती | vishwakarma ji ki aarti

विश्वकर्मा आरती | vishwakarma ji ki aarti

  • Panchang

विश्वकर्मा आरती | vishwakarma ji ki aarti :-> जय विश्कर्मा भगवान की आरती  जो व्यक्ति सुनता है उसके सभी कार्य सिद्ध और सफल होते हैं

विश्वकर्मा आरती | vishwakarma ji ki aarti

जय श्री विश्वकर्मा प्रभ
जय श्री विश्वकर्मा
सकल सृष्टि के करता
रक्षक स्तुति धर्मा
जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा

आदि सृष्टि मे विधि को
श्रुति उपदेश दिया
जीव मात्र का जग में
ज्ञान विकास किया

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा

ऋषि अंगीरा तप से
शांति नहीं पाई
ध्यान किया जब प्रभु का
सकल सिद्धि आई

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा

रोग ग्रस्त राजा ने
जब आश्रय लीना
संकट मोचन बनकर
दूर दुःखा कीना

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा

जब रथकार दंपति
तुम्हारी टेर करी
सुनकर दीन प्रार्थना
विपत सगरी हरी

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा

एकानन चतुरानन
पंचानन राजे
त्रिभुज चतुर्भुज दशभुज
सकल रूप साजे

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा

ध्यान धरे तब पद का
सकल सिद्धि आवे
मन द्विविधा मिट जावे
अटल शक्ति पावे

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा

श्री विश्वकर्मा की आरती
जो कोई गावे
भजत गजानांद स्वामी
सुख संपति पावे

जय श्री विश्वकर्मा प्रभु
जय श्री विश्वकर्मा
सकल सृष्टि के करता
रक्षक स्तुति धर्मा

Vishwakarma ji ki aarti PDF

Read Also- यह भी जानें

2022 में विश्वकर्मा तेरस कब है?,

25/10/2022

क्या विश्वकर्मा और ब्रह्मा एक ही हैं?,

विश्वकर्मा देव भगवान ब्रह्मा के पुत्र थे| वह ब्रह्मा के ही अंश है लेकिन स्वयं ब्रह्मा नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!