तेरा भवन सजा जिन फूलों से | Tera Bhawan Saja Jin Phoolon Se Lyrics :->यह भजन लखबीर सिंह लक्खा जी द्वारा गायन किया गया है इस भजन के लेबल t-series के पास है सुनने मात्र से भगवती की कृपा का अनुभव होने लगता है
तेरा भवन सजा जिन फूलों से | Tera Bhawan Saja Jin Phoolon Se Lyrics
तेरा भवन सजा जिन फूलों से,
उन फूलों की महिमा खास है माँ,
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर,
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ।।
उन फूलों को देवता नमन करे,
तेरी माला बनी जिन फूलों की,
तू झूलती जिनमे माला पहन
क्या शान है माँ उन झूलों की
कभी वैसी दया हम पर होगी
तेरे भक्तो को पूरी आस है माँ
तेरा भवन सजा जिन फूलों से
उन फूलों की महिमा खास है माँ
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ
कुछ फूल जो साची निष्ठा के
तेरी पावन पिण्डिया पे है चढ़े
तेरी महक में उनकी महक घुली
ये भाग्यवान है सबसे बड़े
हर भाग्य की रेखा बदलने की
दिव्य शक्ति तुम्हारे पास है माँ
तेरा भवन सजा जिन फूलों से
उन फूलों की महिमा खास है माँ
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ
नित गगन की छत से सतरंगे
तेरे मंदिरो पे फूल है बरसे मा
उन फूलो को माथे लगाने को
तेरे नाम के दिवाने तरसे माँ
लख्खा पे रहेगी तेरी दया
निर्दोष को ये विश्वास है माँ
तेरा भवन सजा जिन फूलों से
उन फूलों की महिमा खास है माँ
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ
Tera Bhawan Saja Jin Phoolon Se Lyrics Pdf
Read Also- यह भी जानें
- माँ तू ही तू |maa tu hi tu
- श्री दुर्गा स्तुति | Durga Stuti
- दुर्गा पूजा | Durga Puja
- Meri Ankhiyon Ke Samne Hi Rehna lyrics
- Maa Mujhe Teri Jarurat Hai lyrics
- Dil De Taar lyrics – Master Saleem
- Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara lyrics
- Teri Murti Nahin Boldi lyrics -Narender Chanchal
- Rang Barse Darbar Maiya Ji Lyrics