ये मत कहो खुदा से मेरी | Ye Mat Kaho Khuda Se lyrics :->कृपया ऐसे भजन के अपने अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद|
ये मत कहो खुदा से मेरी | Ye Mat Kaho Khuda Se lyrics
ये मत कहो खुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी हैँ
इन मुश्किलों से कहदो, मेरा खुदा बड़ा है||
आती हैँ अँधियाँ तो, कर उनका खैर मकदम
तूफा से ही तो लड़ने, खुदा ने तुझे गढ़ा है
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैँ
इन मुश्किलों से कहदो, मेरा खुदा बड़ा हैँ||
अग्नि में तपकर सोना, है और भी निखरता
दुर्गम को पार करके हिमालय कोई चढ़ाये
लाएगी रंग मेनहत, आखिर तुम्हारी एक दिन
होगा विशाल तरुवर, वो बीज जो पड़ा हैँ||
वो सर्वशक्तियों से, जब साथ है हमारे
हर काम उसके रहते, हर दम हुआ पड़ा हैँ||
कभी हारना ना, हिम्मत का कदम बढ़ाओ
हज़ारो कदम बढ़ाने, वो सामने खड़ा हैँ||
ये मत कहो खुदा से, मेरी मुश्किलें बड़ी हैँ
इन मुश्किलों से कहदो, मेरा खुदा बड़ा हैँ ||