तेरी गलियों का हूँ आशिक़ | Teri galiyo ka hu aashiq lyrics :->यह सुंदर कृष्ण भजन बाबा रसिका पागल द्वारा गायन किया गया है इस भजन के म्यूजिक लेबल t-series द्वारा लिए गए हैं
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ | Teri galiyo ka hu aashiq lyrics
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है
तेरी नज़रों से ये मुझे जाम पीना है
तेरी नज़रों से ये मुझे जाम पीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है
तेरे बिना एक पल मैं जी नहीं सकता
ये जुदाई ये दरद को मैं पी नहीं सकता
तेरी गलियों मे साँवरे मरना जीना है
तेरी गलियों मे साँवरे मरना जीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है
तेरी नज़रों से ये मुझे जाम पीना है
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है ||
मेरे हमदम मेरे साथी मेरे साथी हमदम
तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी तेरा गम मेरा गम
तूँ लहू है तू जान है तूँ ही पसीना है
तूँ लहू है तू जान है तूँ ही पसीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है ||
तेरे सिवा कोई दूसरा नहीं मेरा
छोड़ू नहीं कसके पकड़ा ये दामन तेरा
तूही मक्का तूही काबा तूही मदीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है
चाहे दोजख चाहे जन्नत में पहुँचा दे मुझको
या डूबा दे चाहे पार लगा दे मुझको
तू ही दरियाँ तू ही साहिल तूही सफ़ीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़
तू एक नगीना हैतेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है
तेरी नज़रो से ये मुझे जाम पीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है ||
दिया है दर्द जो तुमने तुम्हीं दवा देना
कहीं ना कहीं कभी ना कभी तेरा दर्शन होगा
तेरी गलियों में सांवरे मरना जीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक तू एक नगीना है
तेरी गलियों में घूमना चाहता हूँ
तेरी बाहों में झूमना चाहता हूँ मैं
तेरे चौखट को चूमना चाहता हूँ मैं
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है
तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है ||
Read also
- श्री कृष्ण सहस्त्रनाम | 1000 names of krishna
- भगवान कृष्ण के 108 नाम | krishna 108 names in hindi
- राधा कृष्ण होली शायरी | Radhe Krishna Holi Message
- श्री कृष्ण के जीवन 24 अनजाने तथ्य | 24 unknown facts about krishna
- Achyutam Keshavam Krishna Damodaram Lyrics
- कृष्णा तेरी मुरली ते | Krishna Teri Murli lyrics
- कृष्ण जन्माष्टमी भजन | Krishna Janmashtami Bhajans 2022