तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है | Tere Darbar Mein Maiya Khushi Milti Hai lyrics :->यह सूंदर भजन भक्ति भाव को बढ़ाने वाला है इस भजन उतर के प्रमुख प्रसिद्ध भजन सम्राट लखविंदर सिंह लाख जी द्वारा गायन किया गया है |
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है | Tere Darbar Mein Maiya Khushi Milti Hai lyrics
तेरी छाया मे, तेरे चरणों मे,
मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो मे॥
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है॥
इक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,
हर इक जुबां तेरे ओ मैया गीत गाती है,
बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
गूंजे जहाँ सारा तेरे ऊँचे जयकारो से,
मस्ती मे झूमे तेरा दर चूमे,
तेरे चारो तरफ दुनिया ये घुमे,
ऐसी मस्ती भी भला क्या कहीं मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥
मेरी शेरों वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है,
करनी की पूरी है माता मेरी सच्ची है,
सुख-दुख बँटाती है अपना बनाती है,
मुश्किल मे बच्चे को माँ ही काम आती है,
रक्षा करती है भक्त अपने की,
बात सच्ची करती उनके सपनो की,
सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है,
तेरे दर बार मे मैया खुशी मिलती है॥
रोता हुआ आये जो हँसता हुआ जाता है,
मन की मुरादो को वो पाता हुआ जाता है,
किस्मत के मारो को रोगी बीमारों को,
करदे भला चंगा मेरी माँ अपने दुलारौ को,
पाप कट जाये चरण छूने से,
महकती है दुनिया माँ धुने से,
फिर तो माँ ऐसी कभी क्या कहीं मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥
Read Also- यह भी जानें
- जागो हे ज्वाला माई जागो
- मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो |Mere satguru ji tusi mehar karo lyrics
- तू कितनी अच्ची है|Tu Kitni Achhi hai Lyrics
- श्राद्ध पक्ष |shradh paksha
Lakhwinder singh lakha
|T series