श्यामा श्याम सलौनी सूरत | Shyama Shyam Saloni Surat lyrics :-> यह भजन भगवान के श्री चरणों के प्रति पैदा करने के लिए है| कृपया ऐसे भजन के अपने अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद Poonam Ji Barshane Wali
श्यामा श्याम सलौनी सूरत | Shyama Shyam Saloni Surat lyrics
श्यामा श्याम सलौनी
सूरत को शृंगार बसंती है
किशोरी श्याम सलोनी सूरत
को सिंगार बसंती है
मोर मुकुट की लटक बसंती
चंद्रकला की चटक बसंती
मुख मुरली की मटक बसंती
सिर पै पैंच श्रवण-कुंडल छविदार बसंती है
श्यामा श्याम सलौनी
सूरत को शृंगार बसंती है
किशोरी श्याम सलोनी सूरत
को सिंगार बसंती है
माथे चन्दन लसियो बसंती
पट पीताम्बर कसियो बसंती
पहना बाजूबंद बसंती
गुंजमाल गल सोहै फूलनहार बसंती है
श्यामा श्याम सलौनी
सूरत को शृंगार बसंती है
किशोरी श्याम सलोनी सूरत
को सिंगार बसंती है
कनक कडूला हस्त बसंती
चले चाल अलमस्त बसंती
रुनक-झुनक पग नूपुर की झनकार बसंती है
श्यामा श्याम सलौनी
सूरत को शृंगार बसंती है
किशोरी श्याम सलोनी सूरत
को सिंगार बसंती है
संग ग्वाल को गोलन बसंती
बोल रहे हैं बोल बसंती
सब सखियन में राधे जी सरदार बसंती हैं
श्यामा श्याम सलौनी
सूरत को शृंगार बसंती है
किशोरी श्याम सलोनी सूरत
को सिंगार बसंती है