Skip to content
Home » Janmashtami shayari : जाने नये नये शायरी

Janmashtami shayari : जाने नये नये शायरी

  • Festival
Janmashtami shayari

Janmashtami shayari :->इन शायरी को आप जन्माष्टमी के अवसर पर दोस्तों, परिवार, और प्रियजनों के साथ साझा करके इस पावन दिन का आनंद और भक्ति का माहौल बढ़ा सकते हैं।

Janmashtami shayari

कृष्ण की याद दिलाता है यह त्योहार,
भगवान के गुण और प्रेम की खोज है यह सफर।
जन्माष्टमी के इस पवित्र मौके पर,
हम सबको मिले कृष्ण का प्यार और आशीर्वाद सार।

श्रीकृष्ण की मुरली की मधुर ध्वनि,
जीवन को भर दे प्रेम की आगरी।
जन्माष्टमी के त्योहार पर,
हम सबको मिले खुशियों का उपहार हरी।

माखन चोर नंद के लाल,
देवकी सुत, द्वारका वाले कन्हैया।
जन्माष्टमी के इस खास दिन पर,
आपको मिले खुशियों का खजाना प्यारी।

जन्माष्टमी के इस पावन दिन को मनाने,
हम सब मिलकर आये बंसीधारी कृष्ण को याद करने।
मिलकर गाएं रास लीला के गीत,
जन्माष्टमी के त्योहार का करें स्वागत सभी जीत-पीत।

श्रीकृष्ण के प्यार में खो जाने का समय है यह,
उनकी मोहभंगिनी गोपियों की तरह बने आप हम सभी।
जन्माष्टमी के इस खास अवसर पर,
आपको मिले कृष्ण जी का आशीर्वाद हमेशा-हमेशा।

Other post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!