Skip to content
Home »  राधा रानी की आरती | Radha rani ki aarti

 राधा रानी की आरती | Radha rani ki aarti

  • Aarti

 राधा रानी की आरती | Radha rani ki aarti :->आज आपके लिए प्रस्तुत हैं श्री राधा रानी जी की आरती जैसे की सभी जानते हैं कि राधा रानी श्री कृष्ण की प्रिय है इसलिए प्रतिदिन इनकी सच्चे मन से अराधना करने से राधा जी के साथ भगवान कृष्ण जी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।

 राधा रानी की आरती | Radha rani ki aarti


आरती श्री वृषभानुसुता की,
मंजुल मूर्ति मोहन ममता की ॥

त्रिविध तापयुत संसृति नाशिनि,
विमल विवेकविराग विकासिनि ।
पावन प्रभु पद प्रीति प्रकाशिनि,
सुन्दरतम छवि सुन्दरता की ॥
॥ आरती श्री वृषभानुसुता की..॥

मुनि मन मोहन मोहन मोहनि,
मधुर मनोहर मूरति सोहनि ।
अविरलप्रेम अमिय रस दोहनि,
प्रिय अति सदा सखी ललिता की ॥
॥ आरती श्री वृषभानुसुता की..॥

संतत सेव्य सत मुनि जनकी,
आकर अमित दिव्यगुन गनकी ।
आकर्षिणी कृष्ण तन मनकी,
अति अमूल्य सम्पति समता की ॥
॥ आरती श्री वृषभानुसुता की..॥

। आरती श्री वृषभानुसुता की ।

कृष्णात्मिका, कृष्ण सहचारिणि,
चिन्मयवृन्दा विपिन विहारिणि ।
जगजननि जग दुखनिवारिणि,
आदि अनादिशक्ति विभुता की ॥
॥ आरती श्री वृषभानुसुता की..॥

आरती श्री वृषभानुसुता की,
मंजुल मूर्ति मोहन ममता की ॥

Read Also- यह भी जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!