पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के उपाय 2021 | Pandit pardeep mishra sihor wale upay :->अगर गुरु प्रदीप मिश्रा जी के ऊपर शिद्दत से तो तो सारे रोग मुक्त हो जाते हैं |
पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के उपाय 2021 | Pandit pardeep mishra sihor wale upay
इसमें गुरु जी कहते हैं कि जो बच्चा पढ़ने में कमजोर होता है। उसके हाथ से बसंत पंचमी वाले दिन 31 सरसों के फूल चढ़ा दिए जाते हैं। तो बच्चा पढ़ने में अब्बल निकल जाता है। उसके बच्चे को कहने की भी जरूरत नहीं है कि पढ़ने बैठ वह खुद ब खुद अपना पढ़ना शुरू कर देता है। बसंत पंचमी वाले दिन में इसकी विशेष महिमा है।
बाकी आपको यह तो पता ही है कि सरसों के फूल रोगों से मुक्ति पाने के लिए भी बी शिवलिंग पर अर्पण करते हैं। अगर कोई भयंकर भारी रोग आ जाए तो क्या करा जाता है कि 108 सरसों के फूल ले आकर शंकर भगवान को अर्पण कर दिए जाते हैं? उसके बाद में रिपोर्ट अच्छी आती है।
अगर किसी भी ठेकेदार को कोई टेंशन नहीं मिल रहा है तो वह 108 सरसों के फूल लेकर शिवलिंग पर अर्पण कर दे दूधेश्वर महादेव का नाम लेकर तो अवश्य उसे ठेका मिल जाएगा।